कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी से नाराज पार्टी के युवा नेता सचिन पायलट ने अपनी ही कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सचिन पायलट बीते चार दिनों से बगावती रुख अख्तियार किये हुए हैं है, जिसके चलते सचिन पायलट के खिलाफ एक्शन लेते हुए कांग्रेस के उन्हें डिप्टी सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से कांग्रेस बर्खास्त कर दिया है।
इसके साथ ही ये अटकलें भी तेज हो गई कि वह जल्द ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं इन सबके बीच अब सचिन पायलट के साथ उनकी पत्नी सारा पायलट भी सुर्खियों में आ गई है। इस बीच यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है कि सारा पायलट अपने पति सचिन से ज्यादा कमाती हैं। सचिन और सारा ने लव मैरिज की थी। सारा जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला की बेटी हैं।
बात दे कि साल 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले सचिन पायलट ने एक एफिडेविट पेश किया था। इस एफिडेविट में सचिन पायलट ने अपनी पत्नी की सपंत्ती को अपनी संपत्ति से ज्यादा बताया था। इस दौरान सचिन ने अपनी संपत्ति महज 10 लाख बताई थी जबकि सारा की संपत्ति को पांच करोड़ घोषित किया थी। बता दें कि सारा पायलट सोशल वर्क के जरिए हर साल 20 लाख रुपये से ज्यादा कमाती है।
सारा, पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अबदुल्ला की बेटी है। सचिन पायलट और सारा की मुलाकात लंदन पढ़ाई के दौरान हुई थी। यहीं पर दोनों की दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई। सचिन पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी में एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे। दोनों ने एक दूसरे को तीन साल तक डेट किया था। दोनों के प्यार के बीच धर्म की दीवार जरूर आई, लेकिन सारी परेशानियों को खत्म करते हुए सारा और सचिन ने शादी की। अब सचिन पायलट और सारा के दो बच्चे हैं- आरान और वीहान।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर को फॉलो करें।
Post a Comment