चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस ने दुनिया में तबाही मचा दी है। दिसंबर से लेकर अब तक इस वायरस की चपेट में 1.26 करोड़ से भी ज्यादा लोग आ चुके है लेकिन इस बीच कोरोना वायरस पर अब तक कई बड़े खुलासे भी हुए है। जिस चीन हमेशा कटघरे में रहा है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि चीन के वुहान शहर से ही कोरोना वायरस की शुरुआत हुई है। तो वहीं, ये भी दावा किया गया है कि चीन में चमगादड़ पर हो रही रिसर्च की वजह से कोरोना वायरस फैला है। जिस वजह से चीन, अमेरिका समेत तमाम देशों के निशाने पर है लेकिन इन सब आरोपों के बीच अब हांगकांग की एक वायलोलॉजिस्ट ने चीन को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है।
दरअसल वैज्ञानिक ने दावा किया है कि वह जान बचाकर अमेरिका पहुंची है। हांग कांग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में वायरोलॉजी और इम्यूनोलॉजी की विशेषक्ष लि-मेंग यान ने फॉक्स न्यूज को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में यान ने दावा किया कि चीन में कोरोना वायरस के बारे में काफी पहले से पता था ये काम चीन में सरकार के सर्वोच्च स्तर पर हुआ है। उन्होंने कहा कि महामारी की शुरुआत में उनकी रिसर्च को उनके सुपरवाइजर्स ने इग्नोर कर दिया था। जो इस फील्ड के टॉप एक्सपर्ट है लेकिन इस रिसर्च से लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। यान ने बताया कि वह कोरोना वायरस पर रिसर्च करने वाले दुनिया के कुछ पहले वैज्ञानिकों की लिस्ट में शामिल थी लेकिन फिर भी सरकार ने उसे विदेशी और फिर हांगकांग के विशेषज्ञों की रिसर्च में शामिल करने से इनकार कर दिया।
इसके आगे यान ने बताया कि, कुछ ही समय में कोरोना वायरस पर चर्चाएं शुरू हो गई थी शोधकर्ता खुले में कोरोना पर बोल रहे थे लेकिन सरकार ने सबको चुप करवा दिया। इसी वजह से वुहान के डॉक्टरों ने भी चुप्पी साध ली। इतना ही नहीं, चेतावनी तक दी गई कि कोई भी डॉक्टरों से ब्यौरा नहीं मांगेगा। इसी वजह से हम इसके बारे में बात नहीं कर सकते थे। लेकिन मास्क पहनना बहुत जरूरी था। वहीं यान ने अपनी जान का खतरा भी बताया है। यान के मुताबिक, उनके पास सिर्फ पासपोर्ट और पर्स था। जिसे लेकर वह चीन से निकल गई। उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया। क्योंकि अगर वह पकड़ी जाती तो जेल में डाल दी जाती। या फिर गायब हो जाती।
यान ने कहा कि चीन की सरकार उनकी छवि को बदनाम करने की कोशिश में जुटी है। सरकार के गुंडे उन्हें चुप करवाने में लगे है और उन पर साइबर अटैक हो रहा है। यान के मुताबिक, वहां पर मेरे माता-पिता से पूछताछ हो रही है मेरे अपार्टमेंट को भी तोड़ दिया। उनकी जान को खतरा है।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर को फॉलो करें।
Post a Comment