शनिवार को पेट्रोल की कीमतों में राहत, डीजल के दाम में लगी आग

कोरोना की वजह से आर्थिक संकट का सामना कर रही आम जनता की कमर पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने भी तोड़ रखी है। इन दिनों लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे है और यहीं हाल 18 जुलाई के दिन भी देखने को मिल रहा है। हैरानी की बात ये है कि इन दिनों पेट्रोल से ज्यादा डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है और शनिवार यानी की आज के दिन भी तेल की कीमतों में यही हाल देखने को मिला है। शनिवार के दिन पेट्रोल की कीमतों में स्थिरता देखने को मिली है लेकिन डीजल की कीमतों में एक बार फिर इजाफा हुआ है। शनिवार को डीजल की कीमतों में 13 से 17 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।

आपके शहर में तेल का दाम
शनिवार के दिन राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपये प्रति लीटर है लेकिन डीजल की कीमत 17 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 81.52 रपये प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 87.19 रुपये प्रति लीटर हैं, जबकि डीजल के दाम 15 पैसे बढ़कर 79.71 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। इसी तरह कोलकाता में भी पेट्रोल शुक्रवार की कीमत यानी की 82.10 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है लेकिन डीजल की कीमत 18 पैसे बढ़ोतरी के साथ 76.67 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। चेन्नई में पेट्रोल 83.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 13 पैसे बढ़कर 78.50 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, बेंगुलुर में पेट्रोल की कीमत 83.04 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 17 पैसे महंगा होकर 77.48 रुपये प्रति लीटर हैं।



इस तरह चेक करें दाम
बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमते रोजाना सुबह 6 बजे जारी होती है। इस दौरान कई बार तेल की कीमतों में भारी फेरबदल होता है तो कई बार पुरानी कीमते ही जारी कर दी जाती है। इन कीमतों को उपभोक्ता फोन एसएमएस के जरिए भी जान सकते है। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते है। जिससे पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी मिल जाएगी।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments