बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने हाल ही में फेसबुक पर सेल्फ लव पर अपनी राय जाहिर की है, उन्होने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा वो एक साल के बच्चे की मां की बात से बेहद आहत हुई है, जिसने खुद को मोटी, भद्दी और बदसूरत कहा, समीरा ने उन सभी माओं को संदेश दिया है, जो बच्चा जन्म देने के बाद खुद को मोटी, भद्दी और बदसूरत समझने लगती हैं, उन्होने अपने पोस्ट में साफ कहा है कि कोई भी मां ऐसी नहीं हो सकती, खूबसूरती उनके अंदर बसी होती है, और इसके लिये सबसे पहले वो खुद से प्यार करना सीखे, जब तक आप खुद के आंखों में खूबसूरत नहीं होंगी, तब तक कोई आपको खूबसूरत नहीं कह सकता।
एक मां को बहुत कुछ सहना पड़ता हैवीडियो में समीरा ने कहा है कि एक मां के बच्चे को जन्म से लेकर उसके परवरिश तक बहुत कुछ सहना पड़ता है, ऐसे में खुद से प्यार करना जरुरी है ना कि लोगों की कही हुई बात पर विश्वास करना,
उन्होने वीडियो में खुद को दिखाते हुए कहा कि वो बिल्कुल वैसी ही रहती है, जैसी वो हैं, दूसरों के लिये खुद को मेकअप की आड़ में छिपाकर नहीं रख सकती। लोगों को उन्हें इसी तरह कबूल करना होगा, समीरा ने वीडियो में कहा है कि पहले भी इंडस्ट्री में उनके रंग रुप को लेकर कई तरह की बातें हुई, लेकिन वो इन बातों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देती, वो बिल्कुल वैसी ही रहती हैं, जैसा उनका दिल चाहता है।
नैचुरल लुक को लेकर पॉजिटिव रहेंएक्ट्रेस ने बताया कि जब वो सुबह सोकर उठती हैं, तो उनकी आंखें सूजी हुई रहती है, इसे छिपाने के लिये किसी मेकअप की जरुरत नहीं है,
ये उनमें एक विश्वास पैदा करता है कि खूबसूरती के लिये कोई उनसे उम्मीद नहीं बांधेगा, समीरा ने वीडियो में आगे कहा कि वो अपने नैचुरल लुक को लेकर हमेशा सकारात्मक रहती हैं, वो लोगों की उम्मीदों के हिसाब से खुद को ढाल नहीं सकती, बिना मेकअप के लोग उन्हें भी बहुत कुछ कहते हैं, लेकिन वो इन बातों का प्रेशर नहीं लेती और बिंदास जीती है।
एक मां को बहुत कुछ सहना पड़ता हैवीडियो में समीरा ने कहा है कि एक मां के बच्चे को जन्म से लेकर उसके परवरिश तक बहुत कुछ सहना पड़ता है, ऐसे में खुद से प्यार करना जरुरी है ना कि लोगों की कही हुई बात पर विश्वास करना,

नैचुरल लुक को लेकर पॉजिटिव रहेंएक्ट्रेस ने बताया कि जब वो सुबह सोकर उठती हैं, तो उनकी आंखें सूजी हुई रहती है, इसे छिपाने के लिये किसी मेकअप की जरुरत नहीं है,

सेल्फ लव सबसे ज्यादा जरुरीसमीरा ने कहा कि इन बातों के बारे में ज्यादा सोचकर मेंटल प्रेशर बढाने से कहीं ज्यादा जरुरी है, कि एक अच्छी मां का रोल निभाना,
वो एक अच्छी मां बनने के बारे में फोकस्ड रहती हैं, खुद से प्यार करती हैं, उनके अनुसार सेल्फ लव सबसे ज्यादा जरुरी है, ये शरीर को हेल्दी बनाये रखता है, उन्होने सभी मांओं को अपने वीडियो के जरिये संदेश दिया है, इस असमंजस में ना फंसे कि आपके पास क्या नहीं है, आप क्या नहीं कर सकती, बल्कि अच्छा बनने की कोशिश करें, और अपने लक्ष्य पर फोकस करें।

माल्या से खास रिश्ता
आपको बता दें कि एक्ट्रेस समीरा रेड्डी का भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के साथ खास रिश्ता है, माल्या उन्हें बेटी मानते हैं, और शादी के समय भी उन्होने ही कन्यादान किया था,
हालांकि पिछले कुछ समय से भारत के अलग-अलग बैकों के पैसे लेकर वो फरार है, सरकार की कार्रवाई के बाद अब बार-बार पैसे चुकाने की पेशकश कर रहा है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस समीरा रेड्डी का भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के साथ खास रिश्ता है, माल्या उन्हें बेटी मानते हैं, और शादी के समय भी उन्होने ही कन्यादान किया था,

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर को फॉलो करें।
Post a Comment