कारगिल विजय दिवस : पीएम मोदी और रक्षामंत्री ने देश के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

भारत (India) में रविवार (26 जुलाई) को करगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas 2020) मनाया जा रहा है। इस मौके पर पूरा देश अपने सूरवीरों के शौर्य को याद कर रहा है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और ट्वीट करके कहा कि 'करगिल दिवस पर हम अपने जवानों के साहस को याद करते हैं, जिन्होंने 1999 में देश की रक्षा की। उनकी वीरता पीढ़ियों को ऐसे ही प्रेरित करती रहेगी। मन की बात में मैं इसपर बात करूंगा।'
वहीं, गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'करगिल विजय दिवस भारत के स्वाभिमान, अद्भुत पराक्रम और दृढ़ नेतृत्व का प्रतीक है। मैं उन शूरवीरों को नमन करता हूँ, जिन्होंने अपने अदम्य साहस से करगिल की दुर्गम पहाड़ियों से दुश्मन को खदेड़ कर वहाँ पुनः तिरंगा लहराया। मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित भारत के वीरों पर देश को गर्व है।'

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे वॉर मेमोरियल

कोरोना महामारी (COVID-19) की वजह से इस बार कारगिल विजय दिवस (Kargil Vinay Diwas) पर कुछ खास आयोजन नहीं किया गया है। इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) वॉर मेमोरियल (War Memorial) पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया। रक्षामंत्री भी मास्क लगाकर पहुंचे थे। इस मौके पर तीनों सेनाओं के सेना प्रमुख भी मौजूद रहे। 
इससे पहले राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) अपने ट्वीट में लिखा, ' कारगिल विजय दिवस केवल एक दिन नहीं है बल्कि भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का विजयोत्सव है।' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ' राष्ट्रीय सुरक्षा के दायरे में हम जो कुछ भी करते हैं, वह हमेशा आत्मरक्षा के लिए करते हैं, आक्रमण के लिए नहीं।अगर दुश्मन देश ने कभी हमारे ऊपर आक्रमण किया, तो हमने यह भी साबित कर दिया कि कारगिल की तरह हम उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे।'

करगिल युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को चटाई थी धूल

भारतीय सेना ने 26 जुलाई, 1999 को ‘ऑपरेशन विजय’ (Operation Vijay) की सफलता की घोषणा करते हुए तीन महीने लंबे युद्ध के समाप्ति की घोषणा की थी। एक चरवाहे ने भारतीय सेना (Indian Army) को करगिल में पाकिस्तान सेना के घुसपैठ कर कब्जा जमा लेने की सूचना 3 मई 1999 को दी थी। इसके बाद भारत ने एलओसी से पाकिस्‍तानी सैनिकों को खदेड़ने के लिए कारगिल सेक्टर में ऑपरेशन विजय (Operation Vijay) अभियान चलाया था और भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आए। पाकिस्तान सेना कारगिल सेक्टर पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद भारतीय सेना उन्हें बाहर धकेला। लेकिन कई सैनिकों ने शहादत भी दी।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments