कंबख्त इस कोरोना के कहर के बीच वजूद में आए इस लॉ़कडाउन ने बहुत कुछ बदल दिया। किसी को बेबस तो किसी को लाचार और असहाय, मजबूर और न जाने क्या-क्या बना डाला…लेकिन अब खबर है कि इस महामारी ने एक पिता को निर्दय और बेबस भी बना दिया..इस महामारी का सबसे ज्यादा शिकार देश का गरीब हुआ है। वो गरीब जो रोज कमाता है, तब जाकर उसके मुंह में निवाला जाता है। वो गरीब जो अपने और अपनों को छोड़कर रोजगार की तलाश में महानगरों का रूख करता है। इन्हीं बेबस लोगों में एक शख्स है दीपक ब्रह्मा, जो लॉकडाउन से पहले गुजरात में रहकर रोजगार कर अपना गुजर बसर किया करता था। मगर जब पूरे देश में लॉकडाउन लगा तो दीपक को भी मजबूरन गुजरात से रवाना होकर अपने पैतृक स्थान असम के लिए रवाना होना पड़ा है।
फिलहाल कैसे भी करके पेशे से प्रवासी मजदूर रहे दीपक असम आने में कामयाब रहा, लेकिन यहां पर आने के बावजूद भी मुश्किलें कहां कम होने वाली थी। अभी तो चुनौतियों से रूबरू होना बाकी था..मसलन..अपने परिवार का पेट पालना..अपने बच्चों को दो जून की रोटी खिलाना। पिछले 4 महीने से बेरोजगारी का शिकार होकर दीपक अब अंदर से टूट चुका था। उसे कुछ सूझ नहीं रहा था। गरीबी और बेरोजगारी उसके अंदर के हौसलों को पस्त कर चुकी थी। पिछले दिनों के जो कमाए हुए पैसे रहे थे। वो सब अब आहिस्ता-आहिस्ता अब खत्म हो रहे थे। पेट की भूख अब बर्दाश्त की सीमा को लांघ रहे थे। पहले के जो पैसे बचे थे, उसमें से कुछ तो गुजरात से असम आते समय खत्म हो चुके थे और बाकी के बचे पैसे असम में रहने के दौरान खत्म हो चुके थे।
इसके बाद अंदर से दीपक इतना टूट चुका था कि जब उसे कुछ नहीं सूझा तो उसे अपनी चार महीने की बच्ची को बेचने के अलावा कुछ और नहीं सूझा, लिहाजा उसने बहुत ही सूझबूझ से किसी को भनक तक न लगे.. इसके लिए उसने महज अपनी 4 माह की बच्ची को 45 हजार रूपए में बेच दिया। यहां पर आपको यह जानकर हैरत हो सकती है कि दीपक के इस काम उसकी मदद खुद उसके गांव वालों ने भी की थी। पुलिस ने अब इस मामले में सख्त रूख अख्तियार करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ धारा 370 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उसमें से दो लोग ब्रोकर बताए जा रहे हैं और उसमे एक बच्ची का पिता दीपक भी है। फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है।
इस पोस्ट पर कमेंट करके अपनी राय जरुर दें
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर को फॉलो करें।
Post a Comment