कैंसर से 'स्पाइडर मैन 2' के एक्टर का निधन, शोक में इंडस्ट्री

साल 2020 मनोरंजन जगत के लिए काफी दुखद बीत रहा है। आए दिन कोई न कोई सितारा इस धरती से गायब हो रहा है। दरअसल, हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता डैनी हिक्स का 68 साल की उम्र में निधन हो गया। पिछले कैंसर जैसी बीमारी के चौथे स्टेज से जूझ रहे थें। ‘इविल डेड 2’, ‘स्पाइडर मैन 2’, और ‘डार्कमैन’ जैसी फिल्मों से डैनी ने अपनी खास पहचान बनाई थी। डैनी के निधन की खबर उनकी मैनेजमेंट टीम ने एक पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर साझा की है। पोस्ट में लिखा है, ‘डैनी हिक्स का अपने घर पर निधन हो गया। हम आपको प्यार करते हैं डैनी, आराम करो मेरे दोस्त। कोई और दर्द नहीं।’
पिछले दिनों ही डैनी ने कैंसर होने की जानकारी दी थी और कहा था कि अब सिर्फ एक से तीन साल उनके जिंदगी के बचे हैं। उन्होंने कैंसर के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा था, ‘उन सभी लोगों के लिए जो मुझे कभी नहीं मिले, और वो प्रशंसक जिन्होंने मेरे काम का आनंद लिया। मुझे कुछ बुरी खबर मिली है। मुझे चौथी स्टेज के कैंसर का पता चला है।’

डैनी ने आगे लिखा था, ‘’मेरे पास जीने के लिए लगभग एक से तीन साल हैं। मेरे पोस्ट में कोई बदलाव नहीं आया है। मुझे बहुत ज्यादा पछतावा नहीं है। ठीक है, मैं जाऊंगा। मुझे पता है कि नर्क के उस तहखाने में क्या चल रहा है।’ डैनी के इस पोस्ट के कुछ दिनों बाद यूं इस दुनिया को छोड़कर चले जाना उनके फैंस को काफी शॉक लगा है।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments