भले ही देश -दुनिया में कुछ भी चल रहा हो लेकिन पाकिस्तानी आतंकियों ने भारत को अस्थिर करने की अपनी मुहिम को बदस्तूर जारी रखा हुआ है। वहीं भारतीय सुरक्षाबलों ने भी अपने ऑपरेशन ऑल आउट के तहत ऐसे मनसूबे लेकर भारत की धरती पर कदम रखने वालों को ढेर करना अपना लक्ष्य बना लिया है । इसी क्रम में शुक्रवार को घाटी के कुलगाम में हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश ए मौहम्मद के टॉप कमांडर वालिद भाई को ढेर कर दिया है । उसके साथ दो अन्य आतंकी भी इस मुठभेड़ में ढेर हुए हैं । इस मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षाबलों को सही मायने में एक बहुत बड़ी सफलता मिली है , क्योंकि वालिद भाई न केवल जैश का टॉप कमांडर था बल्कि वह जैश का आईईडी एक्सपर्ट भी था । हालांकि इस मुठभेड़ में सेना के तीन जवान भी घायल हुए हैं ।
बता दें कि शुक्रवार को कुलगाम इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई । कुछ देर दोनों ओर से जारी गोलाबारी के बाद अब सूचना आई है कि इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है । इन दौरान सुरक्षाबलों ने जैश के टॉप कमांडर वालिद भाई को भी ढेर कर दिया है । उसके दो अन्य साथी आतंकी भी इस दौरान मारे गए हैं ।
जैश के टॉप कमांडर वालिद भाई का मुठभेड़ में मारा जाना इसलिए भी एक बड़ी सफलता है क्योंकि वह आतंकी संगठन का आईईडी एक्सपर्ट था । उसने पूर्व में कई आतंकी वारदातों को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई थी । इतना ही नहीं वह आतंकियों को आईईडी विस्फोट करने की ट्रेनिंग भी देता था ।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर को फॉलो करें।
Post a Comment