देश में 14 लाख के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमण का आंकड़ा, पिछले चार दिनों से लगातर आ रहे हैं 45 हजार नए केस

देश में कोरोना वायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद अब तो एक दिन में लगभग 50 हजार तक बढ़ने लगी है. पिछले चार दिनों से लगातार 45 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं.
बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कई राज्यों ने फिर से लॉकडाउन लागू कर दिया है. वहीं देश में पिछले 24 घंटे में करीब 49 हजार नये मामले सामने आये हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 लाख के करीब हो गयी है. वहीं एक दिन में सात सौ से ज्यादा लोगों ने इस बीमारी की वजह से अपनी जान गंवा दी है. कुल मृतकों का आंकड़ा 32 हजार के पार हो चुका है.

देश में कोरोना के 8,85,577 मरीज हुए स्वस्थ्य

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के 48,661 नये केस आए हैं. इसके साथ ही भारत में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 13,85,522 हो गया है. जबकि इस महामारी से 705 लोगों की जान पिछले 24 घंटे में हो गयी है. देश में फिलहाल इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 32,063 हो गया है.
भारत में अभी कोरोना के 4,67,882 एक्टिव केस हैं. जिनका इलाज चल रहा है. वहीं अच्छी बात यह है कि एक्टिव केस से दोगुना लोग इस भयानक वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं. 8,85,577 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments