भारत में 11 लाख के करीब पहुंचे कोरोना संक्रमण के आंकड़े, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 37,407 नए मामले

भारत (India) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन एक नया आंकड़ा सामने आ रहा है। भारत (India) में पिछले 24 घंटे में कुल तीन लाख 58 हज़ार 127 लोगों का टेस्ट किया गया है, जिनमें से पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए देश में 37,407 नए मरीज मिले हैं, जबकि 543 लोगों की जान गंवाई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 11 लाख के करीब पहुंच गई है। वहीं, लगभग सात लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं।
दुनियाभर (World) के आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक लगभग एक करोड़ 45 लाख मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से छह लाख से ज्यादा लोग की मृत्यु हो चुकी है, जबकि इस महामारी से 86 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में दो लाख 60 हज़ार नए मामले दर्ज किए गए हैं। भारत (India) कोरोना के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है। पहले नंबर पर अमेरिका (America) है, जहां 38 लाख से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं जबकि दूसरे नंबर पर ब्राजील (Brazil) हैं, जहां 20 लाख से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं। 
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में रिकॉर्ड वृद्धि के साथ यह आंकड़ा 47 हज़ार के पार पहुंच गया है। यहां पिछले 24 घंटे में 1873 नए मरीज सामने आए हैं और 1030 लोग ठीक हुए हैं, जबकि 24 लोगों की मृत्यु हुई है। यूपी सरकार (Up Government) ने टेस्टिंग को बढ़ा दिया है। यूपी में हर दिन लगभग 50 हज़ार के करीब टेस्ट किए जा रहे हैं। 
यूपी (UP) में अब तक 28,644 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 17,264 लोग अभी भी संक्रमित हैं। राजधानी लखनऊ (Lucknow) में इस समय संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा है, जहां पिछले 24 घंटे में 224 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही लखनऊ में एक्टिव मामलों की संख्या 2144 पहुंच गई है। 
लचर स्वास्थ सेवाओं वाले बिहार (Bihar) की हालात बहुत खराब है। बिहार (Bihar) में सरकारी आंकड़ों के हिसाब से प्रतिदिन 1500 से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं। बिहार (Bihar) में अब तक 25,000 मरीज सामने आ चुके हैं। राजधानी पटना (Patna) सबसे ज्यादा संक्रमित है, जहां 3500 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं। बिहार (Bihar) में अब तक सिर्फ तीन लाख 68 हज़ार लोगों का ही टेस्ट किया गया है। वहीं प्रतिदिन करीब 10 हज़ार टेस्ट ही किए जा रहे हैं, जो काफी कम है।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments