देश में 10 लाख के पार हुआ कोरोना संक्रमण का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 34,956 नए मामले सामने आए

देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ते ही जा रहा है। अब भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है। अब तक 25 हजार से अधिक लोगों ने दम तोड़ दिया है। वहीं रही ठीक होने वाले मरीजों की बात तो अब तक 6 लाख से अधिक लोगों ने कोरोना को मात दे दी है।
शुक्रवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 10 लाख को पार कर गई है। मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे कोरोना वायरस के 34,956 नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन संक्रमित होने वाले लोगों की सबसे अधिक संख्या है।
इस दौरान 687 लोगों की इस वायरस से मौत हुई है। इस तरह देश में कोविड-19 से 10,03,832 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, देश में कोरोना के 3,42,473 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा 6,35,757 मरीजों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। भारत में कोविड-19 से अब तक 25,602 लोगों की मौत हुई है।

मुख्य बात ये है कि भारत में जो 10 लाख से अधिक कोरोना के मरीज मिले हैं उनमें 70 प्रतिशत संक्रमण के मामले महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात से हैं। महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के एक दिन में सर्वाधिक 8,641 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,84,281 हो गई। इससे पहले प्रदेश में 11 जुलाई को एक दिन में सबसे ज्यादा 8,139 मामले सामने आए थे।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कहा गया कि गुरुवार को 266 कोविड-19 मरीजों की मौत के साथ ही प्रदेश में इस बीमारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 11,194 हो गया है। गुरुवार को 5,527 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। इसके साथ ही प्रदेश में इस महामारी से ठीक हो चुके कुल लोगों की सख्या बढ़कर 1,58,140 हो गई। प्रदेश में फिलहाल 1,14,907 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश में अब तक 14,46,386 लोगों की जांच की जा चुकी है।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments