खूबसूरत दिखने के लिए बॉलीवुड मसकली को करें फॉलो

शादियों की बात करें तो शादियों में पंजाबी शादी काफी रॉयल मानी जाती हैं। उतना ही पंजाबी ब्राइडल लुक भी रॉयल के साथ-साथ स्पेशल होता है। यदि आप पंजाबी ब्राइडल लुक में तैयार होना चहाती है तो आप इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।
सोनम कपूर की तरह ट्रडिशनल पर दें ध्यान
सोनम कपूर ने अपनी शादी में पंजाबी लुक से सबका दिल जीत लिया हैं। उन्होंने अपनी शादी में पंजाबी लहंगा, चूड़ा, कलीरें पहना था। उनका मेकअप भी पूरा पारंपरिक अंदाज में था। यदि आप भी पंजाबी दुल्हन लुक चाहती हैं तो ट्रडिशनल रंगों और गहनों पर ध्यान दें।
बहुत भरकर मेकअप न करें
आपको बता दें कि पंजाबी शादी में गहने और लहंगा बहुत भारी होता है। ऐसे में आप बहुत भरकर मेकअप कर लेंगी तो दुल्हन होने के बाद भी ये लुक काफी ओवर लगने लगेगा। आपको मेकअप ऐसा करना चहिए जिस पर आप बिल्कुल फिट लगें। हैवी मेकअप और ओवर मेकअप में फर्क होता है, इसका ध्यान रखें।
लहंगे-चोली की फिटिंग पहले ही पहनकर जांच लें
आपको बता दें कि उत्तर भारत के बहुत से ऐसे राज्य है जहां पर शादी में साड़ी पहनी जाती हैं। जबकि पंजाबी शादी में लहंगा ही पहना जाता है। लहंगे की फिटिंग, साइज वगैरह पहले से ही ट्राय कर लें।

0/Post a Comment/Comments