अगर पाना है गोरापन तो चारकोल साबुन लाएगा चेहरे में निखार, यूं घर पर बनाएं

अब-तक आपने कोरियन और जपानी चारकोल मास्क के बारे में तो जरूर सुना होगा, सुना क्या... कई बार इस मास्क को चेहरे पर लगाया भी होगा। अगर आपने चारकोल मास्क लगाया है, तो उससे होने वाले दर्द से भी आप अनजान नहीं होंगे। लेकिन इस दर्द के बाद जो निखरी त्वचा मिलती है, उसकी खुशी ही कुछ और है। दरअसल, चारकोल में एक्टिव कार्बन होते हैं, ये कार्बन चेहरे की गंदगी को बाहर निकाल देते है जिससे चेहरा साफ हो जाता है।
महिलाएं एक्सर टैनिंग और चेहरे की रंगत निखारने के लिए चारकोल का इस्तेमाल करती है। यूं तो मार्केट में एक्टिव चारकोल युक्त कई प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, लेकिन आप चाहे तो खुद भी इसे घर पर बना सकती हैं।
आज हम आपको चारकोल साबुन बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं, जिसे आप रोजाना चेहरा साफ करके कुछ ही दिनों में अलग-सा निखार अपने चेहरे पर पाएंगी।
कारकोल साबुन बनाने के लिए आपको चाहिए-
5 से 6 साबुन के छोटे टुकड़े (बारीक पिसे हुए)
2 छोटा चम्मच एक्टिवेटेड चाराकोल पाउडर (मार्केट में असानी से मिल जाएगा)
1 छोटा चम्मच ग्लीसरीन
1 छोटा चम्मच गरी का तेल
1 छोटा चम्मच रोज एसेंस
1 छोटा चम्मच एलोवेरा जैल
1 छोटा चम्मच हैंड सेनेटाइजर
आधा कप पानी
ऐसे बनाएं-
पानी में बारीक पिसे साबुन को मिला लें।
साबुन और पानी मिलने के बाद इसमें चारकोल पाउडर मिला लें।
अब तीनों चीजें अच्छे से मेल्ट हो जाए, इसके लिए आप इसे कुछ देर के लिए गैस पर गर्म होने रख दें।
अब इस दौरान ग्लीसरीन, गरी का तेल, हेंड सेनिटाइजर, रोज एसेंस और एलोवेरा जैल भी इसमें मिला लें।
अब इस मिश्रण को गैस से उतार लें और ठंडा होने दें।
ठंडा होने के बाद यह सभी चीजें सूख जाएगी, जिसे काटकर आप साबुन बना सकते हैं।

0/Post a Comment/Comments