शोध में हुआ खुलासा क्यों लोग गुस्से वाली आवाज पर तुरंत भड़क जाते हैं, जानें जरूर

यदि हम आपको ऊंची आवाज में कुछ बुरा-भला सुनाएंगे तो उस पर आपके दिमाग की प्रतिक्रिया बहुत जल्दी आ जाती है। ऐसा ही कुछ एक रिसर्च में पाया गया। बता दें कि रिसर्च में यह पाया गया कि गुस्से वाली आवाज सुनकर हमारा दिमाग बहुत ज्यादा संवेदनशील हो जाता है।
स्विट्जरलैंड में स्थित जेनेवा विश्वविद्यालय में यह रिसर्च किया गया। रिसर्च को हैंडल करने वाले "निकोलस बुरा" कहते हैं कि हम यह समझना चाहते थे कि हमारे आसपास मौजूद अलग-अलग आवाज सुनकर हमारा दिमाग किस प्रकार प्रतिक्रिया देता है। साथ ही साथ इससे होने वाले संभावित खतरों से कैसे निपटारा किया जा सकता है।
बता दे कि शोधकर्ताओं इंसानी आवाज के 22 उदाहरण तैयार किए। जो अलग-अलग आवाजों में अपनी प्रतिक्रिया देते थे।बता दें कि "सोशल काँन्जनाइटिव इफेक्टिव न्यूरोसाइंस" की प्रत्रिका में प्रकाशित इस अध्ययन में यह मिला कि जब हमारा दिमाग किसी भावनात्मक आवाज को सुनता है तो उसकी प्रतिक्रिया देने में वह 200 मिली सेकंड का समय लगाता है।
लेकिन जब भी हमारा दिमाग किसी गुस्से वाली आवाज को सुनता है तो वह उस पर वह तुरंत अपनी प्रतिक्रिया देता है।

0/Post a Comment/Comments