जब पूरा देश लॉकडाउन में घर में कैद हो चुका था, उस समय बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार सिर्फ इसलिए सुर्ख़ियों में आये थे क्योंकि उन्होंने लॉकडाउन के बीच सरकार की स्पेशल परमीशन पर सरकार द्वारा विज्ञापन की शूटिंग की थी। हालंकि इस शूटिंग में महाराष्ट्र सरकार के कोरोना वायरस से बचने संबंधी सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया था। इसके साथ ही विज्ञापन सरकार द्वारा जारी सभी सावधानियों को बरतते हुए लोगों को काम पर लौटने की अपील की जा रही है। चूँकि अक्षय कुमार स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एम्बेसडर हैं। यही वजह है कि इस विज्ञापन के लिए उन्हें चुना गया। यह विज्ञापन हाल ही में रिलीज किया गया।
इस विज्ञापन का निर्देशन खुद अक्षय कुमार और आर बाल्की ने किया। इस विज्ञापन में सरकार द्वारा एक ख़ास तरह का मैसेज देने की कोशिश की गयी है। हाल ही में इस एड को पीआईबी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कार शेयर किया।अक्षय के इस विज्ञापन में एक गांव के सेटअप दिखाया गया है। विज्ञापन में अक्षय कुमार बबलू के किरदार में हैं, जिन्होंने मास्क पहना है और लॉकडाउन के बाद काम पर जा रहे हैं, तभी गांव के मुखिया उन्हें टोकते हैं और सवाल करते है लॉकडाउन खत्म होते ही कैसे घूमने निकल गए।
वह कहते है महामारी अभी खत्म नहीं हुई। इस पर अक्षय कहते हैं, मैं टहलने नहीं बल्कि काम पर जा रहा हूं। इस पर मुखिया फिर कहते हैं, तुन्हें डर नहीं लगता, तो अक्षय कहते हैं, पहले लगता था लेकिन अब समझ आ गया है कि अगर मैंने पूरी सावधानी बरती तो यह बीमारी होने की संभावना कम है। अक्षय काहते है कि सबसे जरूरी है मास्क पहनना, फिर समय -समय पर हाथ धोना, इसके साथ सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करना जरूरी है। गौरतलब है कि इस विज्ञापन की शूटिंग सरकार से परमीशन लेकर की गई थी। शूटिंग के दौरान भी इस विज्ञापान की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं। इस विज्ञापन को करते समय सभी ने मास्क पहना था। साथ ही सेट प् मौजूद सभी व्यक्ति का विशेष ध्यान रखा गया था।
Post a Comment