आज भारतीय फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता आर माधवन का जन्मदिन है। आर माधवन एक जून 1970 को झारकंड के जमशेदपुर में हुआ था। शायद ही लोगों को पता होगा कि आर माधवान फिल्मों में आने से पहले आर्मी की नौकरी करना चाहते थे लेकिन उनके भाग्य में कुछ और ही लिखा था, और वे अभिनेता बन गए। इतना ही नीं माधवन की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम इंटरेस्टिंग नहीं हैं। माधवन अपनी ही एक छात्रा को दिल दे बैठे थे जो आज उनकी पत्नी हैं। तो आइए आज हम आपको माधवन की लव स्टोरी के बारे में बताते हैं। बीते वर्ष 1999 में फिल्म अभिनेता माधवन ने सरिता बिर्जे संग शादी के सात फेरे लिए। इन दोनों लोगों की पहली मुलाकात महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुई थी। माधवन अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कम्यूनिकेशन और पब्लिक स्पीकिंग की क्लासेस लेने लगे। इसी दौरान उनकी मुलाकात सरिता से हुई।
क्लासेस पूरी होने के बाद सरिता को एयरहोस्टेस की जॉब मिल गई जिसके बाद उन्होंने एक दिन माधवन को शुक्रिया कहने पहुंचीं। फिर सरिता ने माधवन के डिनर पर बुलाया जिसके बाद दोनों में दोस्ती हुई। इस बात का खुलासा स्वंय माधवन ने इंटरव्यू में किया था। इस दौरान माधवन ने बताया था कि ‘सरिता मेरी स्टूडेंट थीं, उसने मुझे एक दिन डिनर के लिए पूछा। मैं एक सांवला लड़का था ऐसे में मैंने सोचा कि ये मेरे लिए एक मौका है। धीरे-धीरे हमारे बीच दोस्ती हुई और उसका साथ मुझे अच्छा लगने लगा।’ लंबे समय तक डेट करने के बाद माधवन और सरिता शादी के बंधन में बंध गए। दोनों का एक बेटा वेदांत है।
माधवन शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहे। पढ़ाई में अच्छे होने के साथ माधवन अन्य चीजों में भी काफी दिलचस्पी लेते थे। उन्हें महाराष्ट्र बेस्ट कैडेट से नवाजा जा चुका है। साल 1996 में माधवन ने अपना एक पोर्टफोलियो मॉडलिंग एजेंसी में भेजा था। यहां से उन्हें एड के ऑफर मिलने लगे।
माधवन को फिल्में पाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। उनकी एक के बाद एक फिल्में हिट होती गईं और देखते ही देखते वो सुपरस्टार बन गए। बॉलीवुड में माधवन को ‘रहना है तेरे दिल में’ से पहचान मिली। इसके बाद ‘रंग दे बसंती’, ‘3 इडियट्स’ और ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी फिल्मों में उनका काम खूब पसंद किया गया।
Post a Comment