दिग्गज सिंगर वाजिद खान ने 42 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, कोरोना के दिखे थे लक्षण


साल 2020 बॉलीवुड के लिए बहुत ही दुखद है. लगातार कुछ दिनों से बी-टाउन के झटके पर झटका मिल रहा है. अब सुबह-सुबह जो खबर सामने आई है उससे एक और झटका सिर्फ सितारों को नहीं बल्कि फैंस को भी लगा है. 42 की उम्र में दिग्गज सिंगर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. निधन की खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर आंसूओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. फैंस से लेकर बॉलीवुड हस्तियां उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहे हैं.

42 की उम्र में संगीतकार का निधन

दरअसल, रविवार की रात संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद (Sajid Wajid) के वाजिद खान (Wajid Khan Passes Away) का निधन हो गया. उन्होंने बॉलीवुड के लिए कई सुपरहिट गाने गाए हैं. वाजिद के इतनी कम उम्र में चले जाने से हर कोई निराश है. वाजिद खान के निधन पर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और सोनू निगम (Sonu Nigam), वरुण धवन, परिणीति चोपड़ा समेत कई बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए सुपरस्टार वाजिद खान को श्रद्धांजलि अर्पित की है.

नजर आए थे कोरोना के लक्षण

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, टीवी और सिनेमा जगत की विश्वसनीय खबरें रखने वाले सलिल अरुणकुमार संड ने बताया कि, वह करीब 60 दिनों से किडनी की परेशानी की वजह से अस्पताल में भर्ती थे. पहले उनकी किडनी का भी ट्रांसप्लांट हुआ था. पर निधन से 3 दिन पहले ही उनमें कोरोना के लक्षण नजर आए थे.पर उनकी मौत कोरोना नहीं बल्कि कार्डियक अरेस्ट से हुई थी. बताया गया कि, वह शुगर के भी मरीज थे. वाजिद को अब वर्सोवा के क्रबिस्‍तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया जाएगा.

प्रियंका चोपड़ा हुई इमोशनल

वाजिद के निध की खबर सुन पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी. अमेरिका में रह रही प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने लिखा, ‘बेहद दुखद खबर. एक बात जो मुझे हमेशा याद रहेगी वो है वाजिद भाई की हंसी. उनका हमेशा हंसते रहना. बहुत जल्दी चले गए. उनके परिवार और शोक में डूबे लोगों के प्रति मेरी संवेदना. आपकी आत्मा को शांति मिले मेरे दोस्त. मैं आपको अपनी प्रार्थनाओं और विचारों में हमेशा रखूंगी’.

सोनू निगम को लगा झटका

वाजिद खान के खास दोस्तों में से एक सिंगर सोनू निगम को गहरा सदमा लगा है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हमोरा दोस्त हमें छोड़कर चला गया’. इसके साथ उन्होंने एक पुरानी तस्वीर को शेयर किया है.

वरूण धवन ने भी जताया दुख

एक्टर वरुण धवन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं ये खबर सुनकर सदमे में हैं. वाजिद भाई मेरे और मेरे परिवार के बेहद करीबी थे. वो एक बेहद पॉजिटिव इंसान थे. हम आपको याद करेंगे और आपके संगीत के लिए धन्यवाद’. इसके साथ उन्होंने वाजिद की एक तस्वीर भी शेयर की है.

परिणीति चोपड़ा

वाजिद खान के निधन से प्रियंका की बहन परिणिति चोपड़ा भी काफी दुख में है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘वाजिद भाई बहुत नेक दिल इंसान थे. हमेशा हंसते रहते थे और उनके साथ जितने भी म्यूजिक सेशन किए हैं वह हमेशा याद रहेंगे.’

0/Post a Comment/Comments