WWE देखने वाले 99 प्रतिशत लोगों को नहीं पता अंडरटेकर के बारे मे यह पांच रहस्य


Undertaker Unknown Facts: अंडरटेकर को कौन नहीं जानता वह WWE के सबसे ज्यादा लोकप्रिय रेसलर है अंडरटेकर एक ऐसा नाम है जो बचपन से ही बच्चों के मुंह पर रटा हुआ रहता है l आप यकीन मानें कि यदि बचपन में आपने अंडरटेकर की फाइट की बातें यदि स्कूल में नहीं की हैं तो आपने अपना बचपन बर्बाद कर दिया है l जैसे महाभारत के अंदर भीष्म पितामह हो इच्छा मृत्यु का वरदान था, कुछ ऐसा ही वरदान अंडरटेकर को मिला था कि वह जब खुद चाहेगा तभी हार पायेगा l अंडरटेकर के जीवन की यह 5 रोचक बातें आपको जरुर पता होनी चाहिए l

1. अंडरटेकर ने अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत साल 1984 मे की थी l इस मैच मे अंडरटेकर की हार हुई थी जो कि उसको बहुत ज्यादा बुरी लगी थी l उस समय के महान रेसलर ब्रूसर बॉडी से हारकर अंडरटेकर को इतना बुरा लगा की वह फिर कभी ब्रूसर बॉडी से नहीं हारे l 

2. अंडरटेकर का मैच के बीच मे मरकर फिर से जिन्दा हो जाना भी एक रहस्य है और इसी की वजह से उन्हें डेडमैन के नाम से भी जाना जाता है l

3. अपने रेसलिंग करियर मे अंडरटेकर ने 700 से भी ज्यादा मैच खेले है और इनमे से उसने 75 प्रतिशत मैच जीते भी है l 

4. रेसलिंग की दुनिया मे अंडरटेकर के नाम 100 से भी ज्यादा रिकॉर्ड है जोकि बहुत बड़ी बात है l

5. अंडरटेकर भारतीय फिल्मो के काफ़ी ज्यादा शौकीन है और उन्हें भारत की कुछ अच्छी फिल्मे देखना बहुत ज्यादा पसंद है l 

0/Post a Comment/Comments