हेल्थ अलर्ट : WHO से जाने कोरोना के बारे मे 13 ऐसी बाते जो कोई और नहीं जानता


दुनियाभर मे कोरोना वायरस को लेकर तरह तरह की बाते बनाई जा रही है जिनमे से कुछ तो सच है और कुछ बाते बिलकुल झूठ l लेकिन आपको कैसे पता चलेगा की कोरोना वायरस के बारे मे कौन सी बात सच है और कौन सी झूठ l इसी विषय को देखते हुए WHO ने एक हेल्थ एडवाइजरी जारी की है जिसमे बताया गया है की कोरोना के बारे मे कौन सी बाते है जो की बिलकुल झूठ है l

Third party image reference
  1. ठंड का मौसम और बर्फ कोरोना वायरस को नहीं मार सकते l
  2. कोरोना वायरस को मारने में हैंड ड्रायर्स प्रभावी नहीं हैं।
  3. इसका कोई सबूत नहीं है कि नियमित रूप से खारा के साथ नाक rinsing लोगों को कोरोना वायरस जैसे संक्रमण से सुरक्षित किया है।

Third party image reference
4. कोरोना वायरस गर्म और आर्द्र जलवायु वाले क्षेत्रों में प्रेषित किया जा सकता है।
5. लहसुन स्वस्थ है लेकिन मौजूदा प्रकोप मे कोई सबूत नहीं है कि लहसुन खाने से लोगों को कोरोना वायरस से बचाया गया है।
6. कोरोना वायरस मच्छर के काटने से नहीं फैलता है।
7. थर्मल स्कैनर यह पता लगा सकता है की किसी को बुखार है या नहीं, लेकिन यह नहीं पता लगा सकता है कि किसी को कोरोना वायरस है या नहीं।

Third party image reference
8. एंटीबायोटिक्स वायरस के खिलाफ काम नहीं करते हैं, एंटीबायोटिक्स केवल बैक्टीरिया के खिलाफ काम करते हैं।
9. इसका कोई सबूत नहीं है कि पालतू जानवर जैसे कुत्ते या बिल्ली कोरोना वायरस को संचारित कर सकते हैं।
10. अपने शरीर पर अल्कोहल या क्लोरीन का छिड़काव करना उन वायरस को नहीं मारेंगे जो आपके शरीर में पहले ही प्रवेश कर चुके हैं।

Third party image reference
11. आज तक, कोरोना वायरस को रोकने या इलाज के लिए कोई विशिष्ट दवा नहीं है।
12. निमोनिया के खिलाफ टीके, जैसे कि न्यूमोकोकल वैक्सीन और हीमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी (एचआईबी) वैक्सीन, कोरोना वायरस के खिलाफ सुरक्षा प्रदान नहीं करते हैं l
13. एक गर्म स्नान लेना कोरोना वायरस को रोकना नहीं है।

0/Post a Comment/Comments