हर जगह के दिन बदल जाते हैं। बता दें कि हाल ही में देश में भी कई ऐसी जगहें हैं जहां पर आपको बदलाव देखने को मिला होगा। इसी के साथ ही दुनिया में भी कई तरह के ऐसे गांव हैं जिनको सिर्फ इसलिए बदला जा रहा है ताकी आप इ स जगह पर घूमने आएं और इसी के साथ ही इस जगह पर ढेर सारे फोटो खींच कर ले जाएं। इससे आपको अपने लिए फोटो मिलेंगे और इन गांववालों को रोजगार।
हाल ही में इंडोनेशिया के एक गांव को सजाया गया है। बता दें कि इस गांव को इंडोनेशिया की सरकार ने संवारा है। इसी के साथ ही इस जगह पर जाकर आज के टाइम मे आपको लगेगा की आप रंगों के बीच आ गये हैं। बता दें कि इस तरह से स गांव का रंग बदला है कि हर जगह पर आपको सिर्फ रंग ही रंग दिखेंगे।
बता दें कि इस गांव को संवारने का काम इस जगह की सकरार ने किया है। इसी के साथ ही इस गांव को आज के टाइम में इतना ज्यादा रंग बिरंगा कर दिया है कि देखते ही बनता है। इस खास गांव की बात करें तो पहले देखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता था। इसी के साथ ही इस जगह को देख कर आप समझ पाएंगे की काम को बढ़ावा देने के लिए सरकार क्या क्या कर सकती है।
इस जगह का नाम है Kampung Pelangi है। इसी के साथ ही इस जगह को Rainbow village कहते हैं। इसी के साथ ही इस जगह पर ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट लाने के लिए इस गांव की कमिटी को कुछ 300,000,000 Indonesian Rupiah (£17,000) दिया गया था। इसी कारण आज आपको ये जगह देखने में इतनी सुंदर लगेगी। आप भी देखिये कुछ खास तस्वीरें।
Post a Comment