साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में हर साल बहुत सी बड़ी फ़िल्में रिलीज़ होती है जिनमे से कुछ काफ़ी अच्छा करती है और कुछ फ़िल्में ऐसी भी होती है जो की अच्छा नहीं कर पाती है l साउथ में बहुत सी ऐसी फ़िल्में भी इस साल रिलीज़ हुई जिनके नाम और बैनर को देखकर लगता था की यह फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर काफ़ी अच्छा करेंगी लेकिन इन फिल्मो के कलेक्शन ने काफ़ी ज्यादा हैरान कर दिया l आज हम बात करने जा रहे साउथ की ऐसी फिल्मो के बारे में जो की अच्छी स्टोरी और स्टारकास्ट के बावजूद भी दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रही l
1. मिस्टर मजनू - साउथ में इस साल रिलीज़ हुई मिस्टर मजनू एक रोमांस कॉमेडी मूवी थी जिसमे मुख्य अभिनेता थे अखिल अक्किनेनी l जबरदस्त स्टोरी के बावजूद भी यह फ़िल्म दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आई और यह फ़िल्म भी फ्लॉप साबित हुई l
2. मनमधुदु 2 - मनमधुदु 2 इस साल रिलीज़ हुई साउथ की एक बेहतरीन फ़िल्म थी जिसमे मुख्य भूमिका में थे अक्किनेनी नागार्जुन और राकुलप्रीत सिंह l यह एक रोमांस ड्रामा मूवी थी l यह फ़िल्म भी अच्छी स्टोरी के बावजूद भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई l
3. विनया विधेया रामा - यह मूवी भी साउथ की एक बहुत ही अच्छी मूवी थी जिसमे मुख्य अभिनेता थे राम चरण l यह एक एक्शन ड्रामा मूवी थी l लेकिन जबरदस्त स्टोरी के बावजूद भी यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं कर पायी और फ्लॉप साबित हुई l
Post a Comment