भारतीय आर्मी का इतिहास काफ़ी ज्यादा गौरवमई है l भारतीय सेना ने भारत मे अपनी सेवा के इलावा बहुत सारे UN मिशन मे भी शांति के लिए साथ मे काम किया है l वर्तमान मे भी भारतीय सेना कई UN शांति मिशन मे तैनात होकर अलग अलग देशो मे अपनी सेवा दे रही है l आज हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे देशो के बारे मे यहां भारतीय सेना तैनात है l
1. लेबनान - लेबनान मे भारत के 892 शांति सैनिक तैनात है जो की वहा पर कड़ी सुरक्षा और मेडिकल सेवा के लिए तैनात किये गए है l लेबनान बहुत ही तनावपूर्ण और अस्थिर देश है l
2. कांगो - कांगो एक अफ़्रीकी देश है यहां पर हालात बहुत ज्यादा ख़राब है l कांगो मे भारत के बहुत से शांति सैनिक और मेडिकल यूनिट भी तैनात है l इनके इलावा कांगो मे सीमा सुरक्षा बल और भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवान भी तैनात है l
3. सूडान - सूडान और दक्षिण सूडान के बीच कलह को खत्म करने के लिए यहां UN ने एक शांति मिशन शुरू किया था l इस मिशन के दौरान यहां 2 भारतीय पैदल सेना बटालियन तैनात है l
4. गोलन हाइट - इज़रायल मे यह जगह सीरिया और इज़रायल बॉर्डर का काम करती है l इज़रायल और सीरिया के बीच मे शांति समझोता बनाई रखने के लिए यहां भारतीय सैनिक UN शांति मिशन मे तैनात है l
5. हैती - हैती मे मानवाधिकार की सुरक्षा और न्याय व्यवस्था को बनाये रखने के लिए यहां UN शांति मिशन चल रहा है l हैती मे भारत की सेना तैनात है जोकि वहा लोगों की मदद करती है l
Post a Comment