भारतीय जमीन पर कई महान लोगो ने जन्म लिया है और आज हम बात करने जा रहे है तीन ऐसे महान लोगो के बारे मे जो की राजनीती से संबंध रखते थे l आज हम बात करने जा रहे है तीन ऐसे लोगो के बारे मे जिनकी मौत आज तक एक रहस्य बनी हुई है l दोस्तों यह वो लोग थे जो कम समय मे भारतीय राजनीती और लोगो के चेते बन चुके थे और इनकी बातो का लोगो पर बहुत ज्यादा असर देखने को मिलता था l इन महान लोगो की मौत से देश को उस समय काफ़ी ज्यादा धक्का भी लगा था l
1. नेताजी सुभाष चंद्र बोस - नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिन्द फौज का गठन किया था और दूसरे विश्वयुद्ध मे उनकी भूमिका काफ़ी ज्यादा थी l वह एक महान सवतंत्रता सेनानी थे और देश की आजादी मे उनकी भूमिका सर्वोपरि थी l आपको बता दे की नेताजी की मृत्यु का कारण हवाई दुर्घटना बताई जाती है l लेकिन ज्यादातर लोग यह बात झूठ मानते है और वह नेताजी की मृत्यु को साजिश बताते है l यही नहीं उनकी मृत्यु के कारणों की जाँच करने के लिए आज तक सरकार तीन कमेटियों का गठन कर चुकी है l लेकिन फिर भी उनकी रहसयमई मृत्यु से आज तक पर्दा नहीं उठ सका है l
2. लाल बहादुर शास्त्री - लाल बहादुर शास्त्री जो की देश के दूसरे प्रधानमंत्री थे और जिन्होंने देश मे लिए काफ़ी ज्यादा मेहनत की थी और वह बहुत लोकप्रिय नेता थे l आपको बता दे की उनकी लाल बहादुर शास्त्री ताशकंद मे एक सम्मेलन मे गए थे यहां उनकी मृत्यु हो गयी थी l ज्यादातर लोग लाल बहादुर शास्त्री की अचानक हुई इस मृत्यु को साज़िश करार देते है और इस तरह से उनकी मृत्यु भी आज तक एक रहस्य बनी हुई है l
3. संजय गाँधी - संजय गाँधी भारतीय कांग्रेस पार्टी के एक महान नेता थे वह इस देश के पहले युवा नेता थे जो की इतनी कम उम्र मे राजनेता बन गए थे l उनकी लोकप्रियता इतनी थी की उन्होंने अपनी पार्टी को 8 राज्यों मे चुनाव जिताया था और केंद्र मे अपनी सरकार खड़ी की थी l उनकी मृत्यु का कारण प्लेन क्रैश बताई जाती है लेकिन ज्यादातर लोग इसको राजनितिक साजिश बताते है l
Post a Comment