अहमद शाह अब्दाली इतिहास का वह ख़तरनाक शासक जिसने भारत को लूटा और यहां खून की होली भी खेली l अहमद शाह अब्दाली एक ऐसा अफगान शासक था जिसका नाम सुनते ही दुश्मन की रूह कांप जाती थी l अहमद शाह अब्दाली और मराठो के बीच साल 1761 में पानीपत का युद्ध हुआ था l यह युद्ध इतना भयानक था की सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए l इस युद्ध में मराठो ने बहुत बहादुरी से अहमद शाह अब्दाली की एक लाख सैनिको की सेना का सामना किया था l
इस युद्ध पर आधारित एक फ़िल्म जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज़ होने वाली है जिसका ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है l इस फ़िल्म का नाम है पानीपत l इस फ़िल्म में अहमद शाह अब्दाली का दमदार रोल अदा कर रहे है संजय दत्त जो की फ़िल्म के ट्रेलर में काफ़ी ज्यादा ख़तरनाक दिख रहे है l
अब्दाली का रोल करके संजय दत्त काफ़ी ज्यादा खुश भी नज़र आ रहे है और उनको अपनी इस आने वाली फ़िल्म से काफ़ी ज्यादा उम्मीदें भी है l इस फ़िल्म में अहमद शाह अब्दाली का रोल अदा करने के लिए संजय दत्त को काफ़ी भारी भरकम फीस भी मिली है l इस फ़िल्म में रोल करने के लिए संजय दत्त ने 15 करोड़ रूपये फीस ली थी l
Post a Comment