एक मुस्लिम व्यक्ति द्वारा रखी गयी थी हरमंदिर साहिब की नीव, कारण जानकर हैरान रह जाएंगे

हरमंदिर साहिब सिखों का सबसे बड़ा धार्मिक स्थान है l यह वही स्थान है यहां गुरुओ ने अपना उपदेश दिया था और सिख धर्म का विकास भी किया था l हरमंदिर साहिब का निर्माण 16 शताब्दी मे शुरू करवाया गया था और यह 17 शताब्दी मे पूरा हुआ था l हरमंदिर साहिब आज देश की एक ऐतिहासिक धरोहर भी है l हरमंदिर साहिब धार्मिक एकता का भी प्रतिक है और यहां अलग अलग धर्म के लोग रोज आकर माथा टेकते है l

Third party image reference
लेकिन क्या आपको पता है की हरमंदिर साहिब की नीव किसने रखी थी l ज्यादातर लोग यही सोचते है की हरमंदिर साहिब की नीव सिखों के किसी गुरु जी ने रखी होंगी जो की बिलकुल गलत है l आपको बताओ दे की हरमंदिर साहिब की नीव एक मुस्लिम व्यक्ति द्वारा रखी गयी थी जिनका नाम था साईं मिया मीर जी l

Third party image reference
आपको बताओ दे की साईं मिया मीर जी एक महान मुस्लिम सूफ़ी संत थे जिन्होंने उस समय आपने विचारों से लोगों को काफ़ी ज्यादा प्रभावित किया था l लोग उनके शेर और कविताओं के दीवाने थे l साईं मिया मीर जी मूल रूप से लाहौर मे रहते थे l

Third party image reference
एक बार सिखों के पांचवे गुरु अर्जुन देव जी लाहौर गए हुए थे और वहा उनकी मुलाक़ात साईं मिया मीर जी से हुई l गुरु अर्जुन देव जी साईं मिया मीर के विचारों से काफ़ी प्रभावित हुए और उन्होंने साईं जी को अमृतसर मे आकर हरमंदिर साहिब की नीव रखने का न्योता दिया l

Third party image reference
गुरु जी के अनुरोध पर साईं मिया मीर जी अमृतसर आये और उन्होंने हरमंदिर साहिब की नीव का पहला पत्थर आपने हाथो से रखा l उस दिन के बाद से ही मिया मीर जी को सिख धर्म का संस्थापक माना जाने लगा l उनके इस काम से धार्मिक एकता को काफ़ी ज्यादा बढ़ावा मिला था

0/Post a Comment/Comments