दोस्तों दुनिया मे बहुत से ऐसे राज है जिनकी सचाई आज तक सबकी नज़रो से परे है l ऐसा ही एक राज है मैक्सिको का जिसके बारे मे माना जाता है की यहां कभी माया सभ्यता का राज था और उस समय के राजा को लोग एलियन मानते है और ऐसा आप मैक्सिको की कहानियो मे भी सुन सकते हो l
उस राजा के बारे मे लोग यह तक बताते है की वह स्पेसशिप से धरती पर आया था l तो क्या कोई व्यक्ति वाकई मे एलियन हो सकता है इसकी जाँच पड़ताल की गयी और जो नतीजा सामने आया वह काफ़ी चौंका देने वाला था l
दोस्तों माया सभ्यता को काफ़ी प्राचीन सभ्यता माना जाता है l वैज्ञानिको ने जब इस बात की रिसर्च शुरू की तो उन्हें उस राजा की एक क़ब्र मिली जो की जंगलो के बिच थी l माया सभ्यता के इस राजा का नाम था पाकल जो की लगभग 702 ईसा पूर्व से 683 ईसा पूर्व के बिच यहां राज करता था l
कड़े संघर्ष और मेहनत के बाद वैज्ञानिको ने राजा पाकल की क़ब्र को खोज निकाला और जब उन्होंने क़ब्र मे दफन शव की जाँच की तो पता चला की यह राजा कोई आम व्यक्ति नहीं था लेकिन वैज्ञानिको ने स्पेस शिप की बात को बकवास बताया l राजा पाकल के शव का पूरा रहस्य आज तक किसी को पता नहीं चला l
Post a Comment