क्या एलियन था यह महान राजा, जिसकी शक्तियों के बारे मे जानना आज तक रहस्य


दोस्तों दुनिया मे बहुत से ऐसे राज है जिनकी सचाई आज तक सबकी नज़रो से परे है l ऐसा ही एक राज है मैक्सिको का जिसके बारे मे माना जाता है की यहां कभी माया सभ्यता का राज था और उस समय के राजा को लोग एलियन मानते है और ऐसा आप मैक्सिको की कहानियो मे भी सुन सकते हो l

Third party image reference
उस राजा के बारे मे लोग यह तक बताते है की वह स्पेसशिप से धरती पर आया था l तो क्या कोई व्यक्ति वाकई मे एलियन हो सकता है इसकी जाँच पड़ताल की गयी और जो नतीजा सामने आया वह काफ़ी चौंका देने वाला था l

Third party image reference
दोस्तों माया सभ्यता को काफ़ी प्राचीन सभ्यता माना जाता है l वैज्ञानिको ने जब इस बात की रिसर्च शुरू की तो उन्हें उस राजा की एक क़ब्र मिली जो की जंगलो के बिच थी l माया सभ्यता के इस राजा का नाम था पाकल जो की लगभग 702 ईसा पूर्व से 683 ईसा पूर्व के बिच यहां राज करता था l

Third party image reference
कड़े संघर्ष और मेहनत के बाद वैज्ञानिको ने राजा पाकल की क़ब्र को खोज निकाला और जब उन्होंने क़ब्र मे दफन शव की जाँच की तो पता चला की यह राजा कोई आम व्यक्ति नहीं था लेकिन वैज्ञानिको ने स्पेस शिप की बात को बकवास बताया l राजा पाकल के शव का पूरा रहस्य आज तक किसी को पता नहीं चला l

0/Post a Comment/Comments