सिर्फ खूबसूरती ही नही सेब का सिरका शरीर की इन परेशानियों को भी दूर करता है


बात करें सेब के सिरके की तो इसको लोग अक्सर इस नजरिये से देखते हैं कि खूबसूरती बढ़ाने में काम आएगा। बता दें कि अगर आप चाहते हैं कि आपको पिंपल से छुटकारा मिल जाए तो इसके लिए आप सेब क सिरका ले सकते हैं। इसी के साथ ही इससे बाल धोने से आपका स्कैल्प भी साफ हो जाता है। इसी के साथ ही इसको आप वजन कम करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस सबे अलावा महिलाओं के कई रोग में काम आता है विनेगर, पढ़िये यहां।

पेट की परेशानी

बता दें कि अगर आपको पिंपल निकलते हैं तो आप इसको खत्म करने के लिए 1 चम्मच सेब की सिरका, 1 चम्मच अदरक का पानी, 1 ताजे नींबू रस, थोड़ा सा सोडे का पानी में मिलाकर इसको पीएं तो आपको मुंहासे निकलने कम हो जाएंगे। मगर ध्यान रहे कि आप इसको स्टील के स्ट्रॉ से पीएं।

एसिडिटी

एक उम्र के बाद आकर महिलाओं को अक्सर गैस की परेशानी हो जाती है। इसी के साथ ही अगर आप इसको कम करने के लिए सेब के सिरके का उपयोग करें तो आपको फर्क दिखेगा। बता दें कि इसके लिए आप थोड़ा सा सिरके का पानी लें, इसको गर्म पानी में मिला कर पीएं। आपको खुद ब खुद फर्क दिखने लगेगा।

इम्यूनिटी

अक्सर आज के टाइम में लोगों को इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है। इसी के साथ ही अगर आप चाहते हैं कि आपका इम्यून सिस्टम तेज हो जाए तो इसके लिए आप 1 चम्मच सेब के सिरके को एक कम नींबू के रस में मिला कर पीएं। ध्यान रहे कि आप इसको सुबह के समय पीना शुरू करें। बता दें कि इसको पीपने के बाद आपका शरीर डी-टॉक्सिफाय हो जाएगा।

0/Post a Comment/Comments