जानिए # (हैशटैग) किस तरह करता है काम और क्या होता है हैशटैग

आजकल आपको कुछ भी बेचना है या फिर रातों रात स्टार बनना है तो इसके लिए आपको सिर्फ सोशल मीडिया की जरूरत है। इस पर जाकर और इसका सही इस्तेमाल करके आप रातों रात शौहरत पा सकते हैं। इसी के साथ ही इसको इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है। बता दें कि अगर आप अपने हर पोस्ट के हैशटैग का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सोशल मीडिया पर हर जगह तलाशा जा सकता है। मगर कोई नहीं जानता है कि आप कि आपकी इंस्टाग्राम स्टोरी में किस तरह से काम करता है # (हैशटैग)। जानिये इन सवाल जवाब के द्वारा।
क्या है इंस्टाग्राम हैशटैग?
वैसे तो आप हैशटैग का इस्तेमाल कहीं भी कर सकते हैं। मगर आपको इसका फायदा सोशल मीडिया पर ज्यादा मिलेगा। हैशटैग एस साइन है जिसके साथ आप जो भी लिखते हैं वो क्लिक करने लायक हो जाता है। बता दें कि # लगा कर कोई भी टैग बनाया जाता है। इसी के साथ ही किसी भी शब्द में बिना जगह छोड़े लिखा जाता है। इस तरह से ये नीले रंग में बदल जाता है और आप इस पर सर्च कर सकते हैं। उधाहरण के लिए #photooftheday #swag।
कौन करता है इसका इस्तेमाल?
इसका इस्तेमाल पहले सिर्फ ट्विटर पर होता था। इससे ये पता चलता था कि कौनसा टॉपिक हॉट है। इसी के साथ ही इसको आज के टाइम में ट्विटर के बाद सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम पर इस्तेमाल किया जाता है। इसी के साथ ही इसको अब फेसबुक, पिनट्रेस्ट, टंब्लर। इसी के साथ ही इस साल से गूगल प्लस ने भी इसकी शुरुआत करदी है।
क्या काम करता है?
इसके इस्तेमाल से आपका कंटेंट ज्यादा सर्च में आता है। इसके लिए आपको कुछ खास करन की की जरूरत नहीं है। बस आप अपने फोटो के आगे कुश भी लिखते समय ये मार्क लगा लें #। इसके बाद आपकी फोटो या फिर किसी भी तरह का पोस्ट इंटरनेट पर कैच होने लगेगा। इसमें कई तरह के रोबोट काम कर रहे होते हैं।

0/Post a Comment/Comments