पाकिस्तान और भारत दो ऐसे पड़ोसी देश है जो की काफ़ी हद तक एक जैसे ही है l भारत की फिल्मो से लेकर खूबसूरती तक जितना ध्यान लोगों का आकर्षित रहता है उतना ही पाकिस्तान के लोग भी भारतीय फिल्मो और भारतीय अभिनेत्रियों को पसंद भी करते है l आज हम बात करेंगे एक ऐसी खूबसूरत लड़की के बारे में जो की दिखने में हूबहू आलिया भट्ट की तरह लगती है और खूबसूरती में आलिया भट्ट को टक्कर देती है l
यह लड़की है पाकिस्तान की खूबसूरत एक्ट्रेस माया अली l माया अली का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में साल 1987 में हुआ था l 32 वर्षीय यह खूबसूरत अभिनेत्री ने अपनी एक्टिंग से पाकिस्तानी फैन को काफ़ी ज्यादा खुश किया है l
माया अली की खूसबसुरती की तुलना भारतीय एक्ट्रेस आलिया भट्ट से की जाती है l माया अली की खूबसूरती के लिए उन्हें कई अवार्ड भी मिल चुके है l उम्मीद है की आपको भी माया अली की तस्वीरें पसंद आएगी l
Post a Comment