दुनिया मे सबसे ख़तरनाक मानी जाती है यह बस यात्रा, यात्रा करने के लिए चाहिए शेर जैसा जिगरा


दुनिया मे बहुत ऐसे सफर है जो की रोमांच से भरे पढ़े है लेकिन आज तक अपने कभी ऐसा सफर नहीं देखा होगा जिसे करने से पहले लोग 100 बार सोचते है l आज हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसी बस यात्रा के बारे मे जो सायद दुनिया की सबसे ख़तरनाक बस यात्रा होंगी l यह बस यात्रा है है दिल्ली से लेह बस यात्रा l

Third party image reference
दिल्ली से लेह बस यात्रा साल मे कुछ महीने ही होती है क्योंकि इसका रास्ता इतना ज्यादा उबड़ खाबड़ और कठिनाई से भरा है की यह रास्ता कभी भी बंद हो जाता है l इस बस यात्रा को करने मे आपको दो दिन से ज्यादा का समय लग सकता है l इस यात्रा का संचालन हिमाचल रोड परिवहन निगम करती है l

Third party image reference
यह बस यात्रा दिल्ली से चलती है और चंडीगढ़, मनाली होते हुए लेह मे खत्म होती है l यह बस यात्रा जितनी ख़तरनाक है उससे भी ज्यादा रोमांचक भी है क्योंकि रास्ते मे आपको बर्फ से ढ़के पहाड़, झरने और रोहतांग और सपिति वैल्ली देखने को मिलेगी l जिसको देखने के बाद आप सब कुछ भूल जाएंगे l

Third party image reference
यह बस यात्रा दुनिया की सबसे ऊँची सड़क मनाली लेह मार्ग से होकर निकलती है जिसकी कुल ऊचाई 5278 मीटर तक है l रास्ते मे सिर्फ एक जगह केलांग मे ठहराव होता है यहां यात्री रात के समय आराम करते है l कम तापमान और गहरी खाई को देखकर इस यात्रा मे इतना जोखिम है की जरा सी गलती आपकी जान ले सकती है l यह यात्रा कुल 1203 किलोमीटर लंबी है l

Third party image reference
बीच बीच मे आपका सफर तब ज्यादा रोमांचकारी होता है जब बस ग्लेशियर और बर्फ को काटकर बनाये गए रास्तो के बीच मे से निकलती है l इस रास्ते के रख रखाव का पूरा जिमा सेना बॉर्डर रोड संगठन के हवाले है l यात्रा पूरी होने पर और लेह के सुन्दर मठ, पेंगोंग झील और लेह की सुंदरता देख आप ख़ुश हो जाएंगे l इस यात्रा को करने के बाद लोग इस यात्रा को उम्र भर याद रखते है l

0/Post a Comment/Comments