दोस्तों भारत मे अफीम की खेती करना बहुत सारे राज्यों मे प्रतिबंधित है क्योंकि इसका सेवन करने से बहुत सारे नुकसान होते है और साथ ही यह बढ़ते हुए नशे को रोकने मे एक रूकावट का काम करती है l लेकिन आपको बता दे की अफीम का उपयोग बहुत सी दवाइया बनाने मे की जाती है और दवा बनाने वाली बहुत सी कंपनियों को इसकी मांग होती है l
देश मे समय समय पर किसानो ने अफीम की खेती करने के लिए सरकार के आगे मांग भी उठाई है l क्योंकि अफीम की खेती करने से किसानो की आमदनी मे बढ़ोतरी हो सकती है l आपको बता दे की भारत मे तीन राज्य ऐसे भी है यहां सरकार ने अफीम की खेती को वैधता दे रखी है l
यह तीन राज्य है उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान l आपको बता दे की इन तीन राज्यों के कुछ जिलों मे अफीम की खेती करने के लिए सरकार किसानो को लाइसेंस अलाट करती है l यहां के किसान कुछ शर्ते पूरी करने लेर सरकार से अफीम की खेती का लाइसेंस ले लेते है l अगर कोई किसान बिना लाइसेंस के अफीम की खेती करता है तो उस पर कानूनी करवाई की जाती है l
Post a Comment