इन आसान टिप्स से गूगल और सोशल मीडिया पर सर्च करें नौकरी

आज के टाइम में नौकरी की तलाश करना आसान काम नहीं है। बता दें कि इससे पहले आपको ये सोचना होता है कि आप किस तरह का काम देख रहे हैं। इसके बाद आपको अपनी पसंद की कंपनी मिल सकती है या नहीं। इसी के साथ ही आपको ये भी देखना होता है कि सैलिरी कितनी मिल रही है। बता दें कि इस काम को करने के लिए आपको बहुत मेहनत लगानी पड़ती है।
इसी के साथ ही अगर आज के टाइम में आपको नौकरी लेनी है तो आप हर कंपनी का दरवाजा तो नहीं खटखटाएंगे। बल्कि आज के टाइम में आप ये देखेंगे कि आप अपने गर में बैठ कर नौकरी की तलाश कर सकते हैं। मगर हर कोई स बारे में नहीं जानता है कि किस तरह आसान तरीके से ढूंढ सकते हैं आप नौकरी। आज हम आपको दे रहे हैं आसान टिप्स।
गूगल सर्च
इस पर नौकरी तलाशना आसान है। ऐसा लगता है मगर है नहीं। बता दें कि गूगल पर नौकरी की तलाश करते समय आपको अपने ‘keyword’ का ध्यान रखना होता है। इसी के साथ ही आपको जिस शहर में नौकरी की तलाश है उसका नाम भी लिखना होता है। इससे आपको ज्यादा भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप आसानी से उसी शहर मे अपने पसंद की नौकरी देख सकते हैं। इसी के साथ ही गूगल आपको कई और तरह की चीजें सर्च करने का मौका भी देता है।
नौकरी वाले एप
फिलहाल की बात करें तो आपको कई ऐसे एप मिल जाएंगे जिस पर आप अपनी प्रॉफाइल बना कर यहां स नौकरी कै अवसर पा सकते हैं। इसी के साथ ही आप लिंक्डइन पर अपनी प्रोफाइल बनाएं इससे आपको काफी मदद करते हैं। बता दें कि इस एप में आपको ये भी बताया जाता है कि आप अपना सीवी कैसे ठीक कर सकते हैं।
सोशल मीडिया
आज कल आपको इस जगह पर भी नौकरी ढूंढने के कई जुगाड़ मिल जाएंगे। इसी के साथ ही आज के टाइम पर हर कंपनी ने अपना पेज सोशल मीडिया पर बना. हुआ है जहां पर वो उनके यहां निकली नैकरी के बारे में जानकरीज देते हैं। इसी के साथ ही इस जगह पर आपको कंपनी के बारे में जाननेमें मदद मिलेगी। साथ ही इंस्टाग्राम पर आपको कई ऐसे अकाउंट मिल जाएंगे जिस पर आपको अच्छे से अच्छी नौकरी का मौका मिलेगा।

0/Post a Comment/Comments