आज हम बात करने वाले है बॉलीवुड के ५ रियल लाइफ बाप बेटे जिनकी जोडिया सफल रही तो चलिए स्टार्ट करते है.
१. अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के शहनशाह अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन दोनों सफल एक्टर रहे है अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड को बहुत सी हिट फिल्मे दी है जैसे की दिवार शोले जंजीर अदि वही अभिषेक बच्चन ने बोलबच्चन रन बंटी और बब्ली जैसी फिल्मे दी है.
२. ऋषि कपूर और रणबीर कपूर दोनों ही रियल लाइफ में बाप बेटे है और दोनों काफी अच्छे एक्टर माने जाते है ऋषि कपूर ने दीवाना लैला मजनू अजूबा जैसी कई हिट फिल्मे दी है वही रणबीर कपूर ने यह जवानी है दीवानी ऐ दिल है मुश्किल जैसी कई हिट फिल्मे दी है.
३. धर्मेंद्र और सनी देओल सनी और धर्मेंद्र की जोडियाँ भी किसी से काम नहीं धर्मेंद्र भी 70s के बहुत बड़े स्टार थे उन्होंने सल्तनत शोले जैसी कई हिट फिल्मे दी वही सनी देओल ने घातक घायल तथा जीत जैसी कई हिट फिल्मे दी है.
४. सुनील दत्त और संजय दत्त इन दोनों बाप बेटो को जोडिया बेमिशाल थी सुनील दत्त ने नागिन और क्षत्रिय जैसी कई फिल्मे दी है वही संजय ने सड़क धमाल आल द बेस्ट साजन जैसी हिट फिल्मे दी है.
५. जितेंद्र और तुषार कपूर जितेन्द्र भी एक बहुत ही अच्छे एक्टर है उन्होंने सदा सुहागन सम्राट हातिम ताई जैसी बहुत सी हिट फिल्मे दी है वही तुषार कपूर ने गोलमाल return गोलमाल अगेन तथा क्या कूल है हम जैसी हिट फिल्मे दी है.
Post a Comment