आपने बॉलीवुड सितारों को स्क्रीन पर रोमांस करते देखा होगा, जो भले ही आपको केमिस्ट्री लगे पर ये उनके लिए सिर्फ एक्टिंग है। पर ऐसा बहुत बार हुआ है कि कई स्टार्स इसी एक्टिंग के दौरान प्यार में भी पड़ जाते है। बीते कुछ सालों में कई ऐसे कपल देखने को मिले हैं जिन्हे शूटिंग के सेट पर प्यार हुआ और आज वो शादी भी कर चुके है। तो चलिए एक नजर डालते है इस कपल लिस्ट पर.....
स्व गीता बाली और स्व शम्मी कपूर
गीता बाली और शम्मी कपूर गोल्डन कपल के नाम से फिल्म इंडस्ट्री में पहचाने जाते थे, असल में साल 1955 में रानीखेत में ‘रंगीन रातें’ फिल्म की शूटिंग चल रही थी और इसी समय शम्मी कपूर ने गीता को प्रोपोज़ किया और गीता उन्हें मना कर दिया था, लेकिन कुछ समय बाद उन्होने साल 1955 में शादी कर ली.
दिलीप कुमार और सायरा बानो
दिलीप कुमार से सायरा बानो 22 साल छोटी हैं, इन दोनों की उम्र के इस फासले को देखकर लोगों ने कहा कि इनका भी रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेगा। दिलीप कुमार ने दुनिया, बैराग और गोपी जैसे फिल्मो में साथ काम किया हैं। बता दें कि दिलीप कुमार और सायरो बानो को उनकी माँ नसीम बानो ने मिलवाया था, सायरा बानो और दिलीप कुमार ने साल 1966 में शादी कर ली थी। और ये बात भी सायरा जी खुद बताती हैं कि वे दिलीप साहब से बेहद प्यार करती थीं और हमेशा से ही उनसे शादी करना चाहती थीं।
स्व सुनील दत्त - स्व नरगिस
नर्गिस का नाम सबसे पहले राज कपूर के साथ जोड़ा जा रहा था, लेकिन इन दोनों की प्रेम कहानी आगे नहीं बढ़ पायी और नर्गिस ने सुनील दत्त से शादी कर ली। दरअसल नर्गिस और सुनील दत्त ने मदर इंडिया में माँ और बेटे का किरदार निभाया था और इसी दौरान दोनों के बीच प्यार हुआ और बाद में दोनों ने शादी कर ली थी। इनकी प्रेम कहानी 'मदर इंडिया' के सेट के एक हादसे के बाद शुरू हुआ था जहां सुनील दत्त ने अपनी जान पर खेल कर आग में घिरी हुई नर्गिस की जान बचाई थी। हालांकि सुनी दत्त ने बाद में कई मौकों पर बताया कि वे तो कब से नरगिस जी से प्यार करते थे।
धर्मेंद्र - हेमा मालिनी (वीरू और बसंती की असली प्रेम कहानी)
जब बात प्रेम कहानी की हो तो बसंती और वीरू की लव स्टोरी का जिक्र करना तो बनता है। यहां बात हो रही है बॉलीवुड के ही मेन धर्मेंद्र और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की। जब धर्मेंद्र, हेमा से पहली बार मिले थे तब वो पहले से शादीशुदा थे। जिसकी वजह से हेमा की मां दोनों के रिश्ते से बिल्कुल भी खुश नहीं थी। हेमा की मां को लगता था कि हेमा की जोड़ी जीतेन्द्र से साथ ज्यादा फिट बैठती है। बहुत ही कम लोगों को पता है कि जितेन्द्र और हेमा मालिनी की शादी होने वाली थी लेकिन हेमा का दिल भी धर्मेंद्र को चाहता था। इसीलिए समाज और परिवार की परवाह किए बिना दोनों ने साल 1980 में शादी कर ली। हेमा को इस बात का कोई दुःख नहीं था कि वे धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी बन कर रहेंगी, उन्हें तो सिर्फ धर्म पाजी का प्यार चाहिए था।
अभिषेक बच्चन - ऐश्वर्या राय
खूबूसरती की मिसाल ऐश कभी सलमान के साथ फिल्मी सेट पर ही प्यार में पड़ी थी। फिर सलमान से बहुत ही कड़वा ब्रेक अप होने के बाद फिल्मों की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या अभिषेक के निकट आयीं। ऐश की मुलाकात अभिषेक से ‘बंटी और बबली’ के गाने ‘कजरारे’ की शूटिंग के दौरान हुई। उनका प्यार परवान चढ़ा और मणि रत्नम की फ़िल्म ‘गुरु’ की शूटिंग के दौरान दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया।
अजय देवगन - काजोल
अजय देवगन और काजोल के रिश्ते के बारे में बहुत लोगों ने कहा कि इन दोनों स्टारों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाएगा क्योंकि अजय शांत स्वभाव के हैं तो वहीं दूसरी ओर काजोल एकदम मुँहफट हैं. ऐसे में लोगों को लग रहा था की दो पूरी तरह विपरीत व्यवहार वाले लोग अपना रिश्ता कैसे कायम कर सकते हैं परंतु आज इनकी शादी को 20 साल हो चुके हैं। वे दोनों अपनी शादी को बिलकुल निजी और गोपनीय रखना चाहते थे इसलिए अजय ने अपनी शादी में फ़ोटोग्राफ़र भी नहीं बुलवाया और कुछ ही लोगों को शादी का निमंत्रण भेजा गया था।
विराट कोहली - अनुष्का शर्मा
विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं और अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं ये लोग किसी बॉलीवुड सेट पर नहीं बल्कि साल 2013 में एक टीवी ऐड कमर्शियल के सेट पर मिले थे और इसके बाद से ही उनकी दोस्ती बढ़ती चली गयी, धीरे-धीरे इन दोनों की लव स्टोरी सबके कानों तक पहुंची और एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने दिसंबर 2017 में शादी कर ली।
रितेश देशमुख - जेनेलिया डिसूज़ा
अपनी पहली ही फ़िल्म में ये दोनों न्यूकमर्स एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे पर करीब 8 सालों तक उन्होंने किसी को इसकी भनक नहीं पड़ने दी। दोनों ने बाद में भी कुछ और फ़िल्में साथ में की, जिसने दोनों को और पास आने का मौका दिया। दोनों ने 2012 में शादी कर ली और अब इनके दो बेटे भी हैं। इन दोनों को बॉलीवुड का सबसे क्यूट कपल कहा जाता है।
रणवीर सिंह - दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की फिलहाल सबसे मशहूर जोड़ी जिसे लोग प्यार से बाजीराव मस्तानी भी बुलाते हैं। इन दोनों ने एक-दूसरे के साथ अब तक तीन फिल्मों में काम किया है। हालांकि पर्दे पर ये कभी मिल ना पाए, लेकिन असल जिंदगी में ये एक-दूसरे के बेहद खास हैं। ये दोनों इस वक़्त के बेस्ट कपल के रूप में जाने जाते हैं। दोनों के प्यार की शुरुआत संजय लीला भंसाली की फ़िल्म ‘रामलीला’ के सेट पर हुई। ये प्यार इनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री में भी दिखा. इसके बाद दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया और 14 नवम्बर 2018 में दोनों ने शादी कर ली।
सैफ अली खान - करीना कपूर
करीना और शाहिद की लव स्टोरी एक सेट पर खत्म हुई, वहीं करीना की दूसरी प्रेम कहानी किसी और सेट से शुरू हुई। सैफ से करीना ‘टशन’ फिल्म के दौरान मिली थीं। इसी दौरान ये दोनों साथ आए और कुछ साल साथ रहने के बाद दोनों ने शादी कर ली। अब ये खूबसूरत कपल एक बेहद खूबसूरत बच्चे के माता - पिता बन गए हैं।
अक्षय कुमार - ट्विंकल खन्ना
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा पर उन्होंने ट्विंकल खन्ना को अपना हमसफ़र चुना । फिल्म 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बड़ी और बात शादी तक जा पहुंची। अक्षय और ट्विंकल के खुशनुमा मैरिड लाइफ को 19 साल हो चुके हैं ।
Post a Comment