हाल ही में देश में प्लास्टिक के सामान पर बैन लगा दिया गया है। इसी कारण अब आप कहीं पर भी जाकर सिंगल यूज वाले प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। बता दें कि इस तरह के सामान में प्लास्टिक के कप, चम्मच, फोर्क, प्लेट, सामान वाली पोलिथीन आदी। बता दें कि इस सबको बैन करने के बाद कई लोग तो परेशान हैं ही। इतना ही नहीं इसका इस्तेमाल पर्यावरण के लिए हानिकारक होता है। इसी के साथ ही ऐसी किस चिज से बनता है प्लास्टिक कि इसके इस्तेमाल से हो जाता है सब बरबाद। आज जानिये किस चीज से बनी है प्लास्टिक।
होते हैं कई तरह के कंपोनेंट
बता दें कि इसके लिए कई सारे कंपोनेंट का इस्तेमाल होता है। कार्बन, हायड्रोजन, ऑक्सिजन, नाइट्रोजन, क्लोरीन और सलफर। इसका वजन हलका रखने के लिए इसमें इस तरह के सामान का इस्तेमाल होता है। इसी कारण इसमें कभी भी नैचुरल कंपोनेंट का इस्तेमाल नहीं करते हैं।
कार्बन एटम का करते हैं इस्तेमाल
इसको बनाने के लिए कार्बन एटम का इस्तेमाल किया जाता है। इसके कंपोनेंट चारों कैमिकल बोंड से चिपक कर एक मजबूत बोंड बनाते हैं। इसी के साथ ही इसमें सिलिकौन, डायमंड, ग्रैफाइट और कारबन का इस्तेमाल किया जाता है। इसी के साथ ही ये पर्यावरण के लिए खतरा होता है क्योंकि इसका बोंड इतना मजबूत होता है जिसके चलते इसनो नष्ट नहीं किया जाता है।
अगर कभी नैचुरल चीजों से इसको बनाने की कोशिश की जाती है तो इसको नैचुरल की तरह से बनाया जाता है। इसी के लिए इसका इस्तेमाम कम करते हैं। बता दें कि इसको तैयार करनेके बाद पता चलता है कि इसको ज्यादा दिन के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। इसी कारण प्लास्टिक का इस्तेमाल करना पर्यावरण के लिए सही नहीं है।
Post a Comment