मशहूर बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर के घर भी अब कोरोना ने दस्तक दे दी है और करण के घर में काम करने वाले 2 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस मामलेे की जानकारी खुद जौहर ने ट्वीट कर दी है और बताया है कि वह परिवार सहित 14 दिन के लिए क्वारंटीन हो गए हैं। जानिये पूरा मामला-
करण जौहर व पूरे परिवार का भी हुआ कोरोना टेस्ट
फिल्ममेकर करण जौहर ने ट्वीट कर बताया है कि उनके घर में काम करने वाले दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिन्हें अब हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है और उनका व परिवार का जब कोरोना टेस्ट किया गया है तो सभी निगेटिव पाए गए हैं। मगर सावधानी बरतते हुए उन्होंने खुद व परिवार को 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर लिया है।
बीएमसी को दी जानकारी
करण ने सोशल मीडिया पर यह भी बताया है कि जैसे उन्हें घर पर काम करने वाले दोनों लोगों में कोरोना के लक्षण नजर आए उसके बाद उन दोनों को उस बिल्डिंग में ही अलग क्वारनटीन कर दिया गया और बीएमसी को इस मामले में तुरंत सूचित कर दिया गया है। इसके बाद बीएमसी कर्मचारियों ने बिल्डिंग में धुंआ छोड़ कर विषाणु रहित करने की कार्रवाई की है।
Post a Comment