बड़े पर्दे पर फ्लॉप तो छोटे पर्दे पर हिट रही ये बॉलीवुड फिल्में

कई फिल्में बड़े पर्दे पर आने के बाद हिट हो जाती हैं तो कई फ्लॉप हो जाती है। इसी के साथ ही फिल्मों को देखने के लिए हर कोई जाते हैं। फिल्म की कमाई के बाद ही पता चलता है फिल्म हिट हुई या फ्लॉप। इसी के साथ ही इसको देखने के बाद भी कई फिल्म हिट नहीं हो पाती हैं। इतिहास में कई फिल्में ऐसी रही हैं जिनका नाम तो खूब सुना है मगर अपने टाइम की फ्लॉप फिल्म बनी हैं।
इतनी बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर पिटी हैं कि फिल्म की लागत का ओसत भी नहीं निक पाया है। इसी के साथ ही कई फिल्म तो ऐसी हैं जिनके बारे में आम जनता नहीं जानती है मगर बड़े पर्दे पर बहुत बुरी तरह से फ्लॉप रही हैं। मगर जैसे ही टीवी पर आई अपना कमाल दिखाया और इसी के साथ ही टीवी चैनल को मालामाल कर दिया था।
जानिये ऐसी ही फिल्मों के बारे में जो बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि छोटे पर दिखा गयी अपना कमाल...
सूर्यवंशम
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है सबकी पसंदीदा सूर्यावंशम। इसके बारे में बात करें तो इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का डबल रोल है। इसी के साथ ही ये फिल्म साउथ की एक फिल्म की रीमेक है। इसके अलावा अपने टाइम की फ्लॉप फिल्म भी थी। बता दें कि सूर्यावंशम सेट मैक्स पर आपको सुबह, शाम, दोपहर और रात को देखने मिल जाएगी।
रॉक्सटार
जी हां रणबीर सिंह और नर्गिस फाखरी की इस फिल्म को लोगों ने ज्यादा भाव नहीं दिया था। फिल्म में म्यूजिक के अलावा सबकुछ बेकार था। इसी के साथ ही इस फिल्म को किसी ने भी पसंद किया था। मगर जैसे ही फिल्म टेलिविजन सेट पर लोगों को देखने को मिली तो उसके बाद इस फिल्म ने दर्शकों के दिल में घर कर लिया था।
अंदाज अपना अपना
अपने टाइम की ये कॉमेडी फिल्म उस साल सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म थी। मगर आज जब लोग इस फिल्म को देखते हैं तो हंसते हंसते लोट-पोट हो जाते हैं। बता दें कि जिस समय ये फिल्म रिलीज हुई तो लोग रवीना और करिशमा में ही फंस कर रहे गये थे। इसी के साथ ही इसको जैसे ही टीवी के दर्शकों के लिए रिलीज किया गया उसी समय हर कोई इसे पसंद करने लगा। इसी के साथ ही इसको लोगों ने अपनी पसंदीदा फिल्म बनाने के साथ ही इसके डायलोग भी रट लिये

0/Post a Comment/Comments