नेहरू के सवाल पर पलटवार करने वाला यह था पहला सैन्य अधिकारी, जिसने नेहरू की एक बात ना मानी


हम बात कर रहे है आजादी के बाद के उस दौर की जब आजाद भारत को अपना एक सेना प्रमुख चाहिए था जो की भारतीय सेना का संचालन कर सके l इसके लिए उस समय भारत के प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने एक तत्कालीन मीटिंग बुलाई l जिसमे देश के तमाम सेना अधिकारी और मंत्री मौजूद थे l और बात हो रही थी की किसको भारतीय सेना का जनरल बनाया जाये l

Third party image reference
नेहरू जी का प्रस्ताव था की भारतीय सेना का प्रमुख किसी अंग्रेज़ को बनाया जाये क्योंकि भारत मे कोई भी ऐसा आदमी नहीं है जो की भारतीय सेना का संचालन कर सके और जिसके पास इस काम कर तज़ुर्बा हो हो l पंडित जी की यह बात सुन सभी ने उनकी हा मे हा मिलाई लेकिन तभी एक सैन्य अधिकारी ने यह बात मानने से मना कर दिया और वह खड़ा होकर बोला अगर ऐसी बात है तो हम प्रधानमंत्री भी किसी अंग्रेज़ को ही बना देते है क्योंकि हमारे पास तो देश चलाने कर भी तज़ुर्बा नहीं है l

Third party image reference
उसकी यह बात सुन सभी मीटिंग मे मौजूद सभी लोग हैरान रह गए l यह आदमी कोई और नहीं बल्कि ठाकुर नाथू सिंह राठौड़ थे जो की एक सैन्य अधिकारी थे l उनकी यह बात सुन नेहरू जी ने उनको भारतीय सेना का जनरल बनने के लिए बोला l लेकिन बिना किसी लालच नाथू सिंह राठौड़ ने यह पद लेने से मना कर दिया और वह बोले की आप भारतीय सेना का जनरल के एम करियप्पा को नियुक्त किया जाये क्योंकि वो मुझसे भी ज्यादा अनुभवी है l

Third party image reference
उनकी बात मान नेहरू जी ने भारतीय सेना के जनरल के पद पर के एम करियप्पा को नियुक्त किया और ठाकुर नाथू सिंह राठौड़ को लेफ्टिनेंट जनरल नियुक्त किया l इस तरह भारतीय आर्मी को अपना पहला जनरल और लेफ्टिनेंट जनरल मिला जिसमे नाथू सिंह राठौड़ का बहुत बड़ा हाथ है l

0/Post a Comment/Comments