इन दिनों हर गाड़ियों में कई तरह के सेफ्टी फीचर्स होते हैं। सुरक्षा के लिहाज से ये काफी अहम होते हैं। अगर किसी तरह का कोई हादसा हो तो इन सेफ्टी फीचर्स के जरिए बचा जा सकता है, लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर छोटी छोटी बातों पर कार को चलाने वाले ने ध्यान नहीं दिया तो ये सेफ्टी फीचर्स भी बेकार हो जाएंगे, किसी भी हादसे में काम नहीं आएंगे। किसी भी हादसे के दौरान सबसे ज्यादा भरोसा लोगों का एयरबैग्स पर रहता है, लेकिन कई बार कुछ गलतियों के कारण ये एयरबैग्स भी काम नहीं आते हैं और हादसे में कार सवार को काफी नुकसान होता है। कई बार एयरबैग्स खुलते ही नहीं है तो कई बार एयरबैग्स खुलने के बाद भी जान नहीं बचती है। आखिर ऐसी कौन सी गलतियां है जो कार चलाने के दौरान भारी पड़ सकती हैं आपको हम बताते हैं।
सीट बेल्ट का जरुर करें इस्तेमाल
कई बार देखा गया कि लग्जरी कार में हर तरह के सेफ्टी फीचर्स होने के बाद भी एयरबैग्स एक तरह से बेकार हो जाते हैं, इसके पीछे एक बड़ी वजह है सीट बेल्ट का ना पहनना। सीट बेल्ट नहीं पहनने के कारण सेंसर सही तरीके से काम नहीं कर पाते हैं और किसी तरह के एक्सिडेंट के वक्त पर एयरबैंग्स काम नहीं करते। ये हिदायत है कि आप सीट बेल्ट्स जरूर से जरूर पहने। ये बोझ नहीं है बल्कि आपकी जिंदगी को बचाने का एक एक तरीका है।
कार मॉडिफाइ कराने से बचें
सुप्रीम कोर्ट की ओर से सख्त आदेश दिए गए हैं कि कार को मिडफाई नहीं कराया जा सकता है, लेकिन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कुछ लोगद सिर्फ शौक के लिए कार को मॉडिफाई कराते हैं। कई बार को कार की बॉडी तक में कई तरह के बदलाव आ जाते हैं लेकिन ये ध्यान रहे कि कार में मॉडिफिकेशन का शौक जिंदगी पर भारी पड़ सकता है। डिजाइन और वजन में हुए बदलाव के साथ ही एयरबैंग्स के सेंसर सही तरीके से काम नहीं कर पाते हैं लिहाजा वक्त पर वो खुल नहीं पाते।
Post a Comment