बॉलीवुड में बायोपिक का एक दौर सा चल पड़ा है, और आये दिन कोई ना कोई बायोपिक बड़े पर्दे पर आ ही जाती है। लेकिन फ़िल्म को हिट करवाने के लिए फ़िल्म के मेकर्स कितनी क्रिएटिव लिबर्टी ले लेते हैं ये तो बाद में ही सामने आता है। इन पाँच फिल्मों में भी कुछ ऐसा ही किया गया था।
1.नीरजा
ये फ़िल्म पैन एम एयरलाइन्स की फ्लाइट अटेंडेन्ट नीरजा भनोत की बहादुरी और त्याग की कहानी पर आधारित है। इस फ़िल्म में दिखाया गया है कि कैसे प्लेन को पाकिस्तान में हाइजैक कर लिया गया था और नीरजा ने अपनी जान देकर यात्रियों की जान बचाई। हालांकि नीरजा के साथी क्रू मेंबर्स ने बाद में बताया कि फ़िल्म में बहुत नाटकीयता थी और फ़िल्म में अकेले नीरजा को ज़रूरत से ज़्यादा ही क्रेडिट दिया गया है। नीरजा की साथी क्रू मेंबर नूपुर अबरोल ने फेसबुक पर इस बारे में लिखा भी था कि " वो वाकई में एक बहुत मुश्किल घड़ी थी। पर इससे भी ज़्यादा मुश्किल था बाकी के फ्लाइट अटेंडेन्ट का वो सब गलत चीज़ें स्वीकार करना जो फ़िल्म में दिखाई गई हैं। नीरजा बहुत अच्छी इंसान थीं और उनकी आत्मा भी इस सम्मान के मिलने से खुश नही होगी जो पूरी तरह उनका नही था। ये उन सभी फ्लाइट अटेंडेन्ट के साथ नाइंसाफी है जिन्होंने वाकई में वो सब कुछ झेला था।"
2.अज़हर
ये फ़िल्म 80 और 90 के दशक के आइकोनिक क्रिकेटर अज़हरुद्दीन के जीवन पर आधारित है। इमरान हाशमी द्वारा निभाये गए इस रोल और फ़िल्म के ज़रिये अज़हरुद्दीन की खराब हो चुकी पब्लिक इमेज को साफ करने की कोशिश की गई थी। फ़िल्म में अज़हरुद्दीन को हालातों का शिकार दिखाया गया है जबकि सी बी आई की रिपोर्ट कुछ और ही कहती है। हालांकि बाद में अज़हरुद्दीन ने अपनी मैच फिक्सिंग से जुड़ी गलती स्वीकार कर ली थी लेकिन ये फ़िल्म दर्शकों की सहानभूति बटोरने का एक ज़रिया मात्र थी।
3. एयरलिफ्ट
ये फ़िल्म आधारित थी 1990 में कुवैत से एक लाख सत्तर हज़ार भारतीयों को बचा कर वापस देश में लाना और वो भी अकेले एक आदमी रंजीत कत्याल के द्वारा। कहने को तो ये एक अच्छी देशभक्ति की फ़िल्म बन कर उभरी पर इसने भारतीय राजदूतोंको ज़रूर नाराज़ कर दिया क्योंकि उन्हें लगता है कि इस फ़िल्म के अनुसार तो उन लोगों ने अपनी ड्यूटी ठीक तरह से नही निभाई। इस फ़िल्म की रिलीज़ के बाद एम ई ए के द्वारा एक वीडियो रिलीज़ की गई जिसमें बताया गया था कि इस फ़िल्म में तथ्यों को बहुत तरोड मोड़ के दिखाया गया है।
4. एम एस धोनी - द अनटोल्ड स्टोरी
फ़िल्म में एम एस धोनी और प्रियंका झा की लव स्टोरी को सही तरह से नही दर्शाया गया है। इस फ़िल्म में दिखाया गया है कि धोनी, प्रियंका झा से 2005 में मिले थे जब वो पाकिस्तान के खिलाफ वन डे सिरीज़ के लिए फ्लाइट से जा रहे थे। पर असल में रिपोर्ट्स की मानी जाए तो दोनो 2002 से ही एक दूसरे को डेट कर रहे थे।
5. द डर्टी पिक्चर
यह फिल्म दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की बोल्ड अभिनेत्री सिल्क स्मिता पर आधारित थी जिसमें उनके जीवन की सफलताएं अवसाद और अंत को दिखाया गया था।फ़िल्म के अनुसार सिल्क स्मिता ने बहुत ज़्यादा नींद की गोलियाँ खा कर आत्महत्या की, जबकि असल में उसने अपने आपको पंखे से लटका कर अपनी जान ली थी।
Post a Comment