बॉलीवुड के बहुत से एक्टर्स ने अपना फिल्मी करियर एक चाइल्ड एक्टर के रूप में शुरू किया था। उनमें से कुछ तो आगे चलकर भी इस क्षेत्र में सफल हुए और कुछ आज भी अपने चाइल्ड एक्टर वाले रोल के लिए ही जाने जाते हैं क्योंकि बड़े होकर वो ऐसा कोई दमदार रोल नहीं कर पाए या उन्हें मिला ही नहीं कि वो अपनी बाल कलाकार की छवि से आगे बढ़ पाते।
1. आदित्य नारायण
आदित्य अपने पिता उदित नारायण की ही तरह सिंगिंग के फील्ड में ही जाने जाते हैं। पर असल में आदित्य एक एक्टर बनना चाहते थे। एक चाइल्ड एक्टर के रूप में तो उन्होंने बहुत वाहवाही बटोरी थी। फ़िल्म रंगीला, जब प्यार किसीसे होता है , परदेस आदि उनकी कुछ चर्चित फिल्में हैं जिनमे उन्होंने एक चाइल्ड एक्टर के रूप में काम किया। लेकिन जब उनका असली डेब्यू फिल्म " शापित" नामक हॉरर फिल्म से हुआ तो वो बुरी तरह असफल हुए। और इसके बाद उन्होंने एक्टिंग करने का ख्याल अपने दिल से निकाल दिया और अपनी गायकी और ऐंकरिंग पर ही ध्यान दिया।
2.सना सईद
फ़िल्म "कुछ कुछ होता है कि अंजली को कौन नही जानता? शाहरुख की बेटी बनी सना सईद को इस फ़िल्म में उनके काम के लिए बहुत वाह वाही मिली थी। लेकिन जब बड़े होकर उन्होंने "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" और फगली जैसी फिल्मों में सेकंड लीड रोल।किया तब वो ऑडियंस के दिलों पर छाप नहीं छोड़ पायीं।
3. कुणाल खेमू
कुणाल ने अपनी एक्टिंग रेंज बहुत सी मूवीज़ में दिखाई है जैसे कि ढोल, गो-गोआ-गॉन और कलंक। उनकी एक्टिंग के हिसाब से उन्हें इस इंडस्ट्री में पहचान नही मिल पाई। हालांकि एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में वो बहुत सफल थे। राजा हिंदुस्तानी, भाई, जुड़वा, हम है राही प्यार के, ज़ख्म जैसी फिल्में इस बात का सुबूत हैं कि बचपन से ही उनमें अभिनय का टैलेंट था लेकिन बड़े होने पर उनका ये टैलेंट ज़्यादा काम नहीं आया।
4.जुगल हँसराज
जुगल हँसराज एक एक्टर होने के साथ साथ एक प्रोड्यूसर, मॉडल, राइटर और डायरेक्टर भी हैं। यहाँ तक कि उन्हें डायरेक्शन के लिए नेशनल अवार्ड भी मिला है। वो फ़िल्म 'मोहब्बतें' में भी अहम किरदार में थे। लेकिन गुड लुक्स होने के बावजूद भी वो दर्शकों को इम्प्रेस करने में नाकाम रहे थे। लेकिन एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में वो बहुत चर्चित हुए थे। उनकी फिल्म "मासूम " एक बहुत बड़ी हिट हुई थी और उनके काम की बहुत तारीफ भी हुई थी।
5.परज़ान दस्तूर
'कुछ कुछ होता है' फ़िल्म के वो क्यूट सरदारजी आज भी सभी को याद हैं जिसने कहा था 'तुस्सी जा रहे हो तुस्सी न जाओ '। सभी सोचते होंगे कि अब तो वो बहुत बड़ा स्टार बन चुका होगा पर असल में ऐसा हुआ नही। उन्होंने सिकंदर, परज़ानिया जैसी फिल्मों में काम किया और किसी ने उसे नोटिस नही किया और ना ही एक हीरो के रूप में नोटिस किया।
6. हंसिका मोटवानी
हंसिका बॉलीवुड में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में बहुत फेमस थीं। फ़िल्म कोई मिल गया, हवा, और जागो उनकी कुछ मुख्य फिल्में हैं। बड़े होकर उन्होंने टॉलीवुड में तो अपना करियर बना लिया पर बॉलीवुड में सफल नही हो पायीं।
Post a Comment