रोज स्मार्टफोन मे टाइम देखने वाले 99 प्रतिशत लोगों को नहीं पता AM और PM का मतलब

जब भी हम किसी स्मार्टफोन मे टाइम देखते है या फिर किसी डिजिटल घड़ी मे टाइम देखते है तो आपको टाइम क्व आगे हमेशा AM और PM लिखा हुआ आता होगा l तब आपके दिमाग़ मे एक बात आएगी की आखिर इस AM और PM का क्या मतलब होता होगा l इन दोनों शब्दो का क्या मतलब है और इन्हे किस लिए उपयोग किया जाता है इसके बारे मे जानना आपके लिए बहुत ही जरुरी है l

Third party image reference
इंसानों ने घड़ी का अविष्कार बहुत पहले ही कर लिया था लेकिन जब घड़ी का अविष्कार नहीं हुआ था तब लोग समय का अंदाजा लगाने के लिए सूर्य और चद्र्मा की दिशा का सहारा लेते थे l इसके इलावा यह भी माना जाता है की मिस्र के लोगों ने 12 के आधार पर दिन को 24 बराबर हिसों मे बांटा l फिर समय के साथ साथ घड़ी का अविष्कार हुआ और टाइम का अंदाजा लगाने के इनका उपयोग होने लगा l

Third party image reference
आज हम आपको बताने जा रहे है घड़ी के AM और PM शब्द का मतलब ताकि वक्त आने पर आपको भी पता हो l
AM का पूरा नाम है Ante meridiem और यह शब्द सुनने मे आपको जरूर अजीब लगे क्योंकि यह अंग्रेजी नहीं बल्कि लेटिन भाषा का शब्द है l इस शब्द का मतलब होता है before noon यानि की दोपहर से पहले वाला समय या फिर सुबह का समय l इसी लिए AM का उपयोग रात के 12 बजे से लेकर दिन के 12 बजे तक किया जाता है l

Third party image reference
PM का पूरा नाम है Post meridiem और इस शब्द का मतलब होता हो after noon यानि की दोपहर के बाद वाला समय l किसी भी घड़ी PM शब्द का उपयोग दोपहर के 12 बजे से रात के 12 बजे तक किया जाता है l

0/Post a Comment/Comments