लॉकडाउन में बॉलीवुड की इन 7 कॉमेडी फिल्मों से तनाव करें दूर!


पूरे देश में कोरोना वायरस से बचाव के चलते लोगों को कम से कम बाहर जाने की सलाह दी जा रही है। सरकार द्वारा ऐसे निर्देश दिए जा रहे हैं कि पब्लिक एरिया में जाने से बचें और साथ ही साथ अन्य बचाव भी करें। ऐसे निर्देशों के बाद से एक तरफ जहां मॉल, स्कूल, जिम और पब आदि बंद कर दिए गए हैं तो वहीं कई ऑफिसों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के आदेश दे दिए हैं। छुट्टी होने के चलते और बाहर न जाने के चलते कई लोग काफी ऊब भी रह हैं। ऐसे में हम आपको इस स्पेशल रिपोर्ट में उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जो बेहद मजेदार हैं और जिनको देखने के बाद आपकी काफी हद तक टेंशन भी कम हो जाएगी। और अच्छी बात ये कि ये फिल्में आप पूरे परिवार के साथ देख पाएंगे।
1) मुन्ना भाई सीरीज
संजय दत्त स्टारर फिल्म सीरीज मुन्ना भाई, बॉलीवुड की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में शुमार हैं। मुन्ना भाई एमबीबीएस साल 2003 में रिलीज हुई थी, वहीं इसका दूसरा पार्ट लगे रहो मुन्नाभाई साल 2006 में रिलीज हुआ। दोनों ही फिल्मों में संजय दत्त के साथ ही साथ अरशद वारसी और बोमन ईरानी मुख्य किरदारों में नजर आते हैं। फिल्म के दोनों पार्ट्स का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था। इस फिल्म में कॉमेडी के साथ ही साथ कई भावुक दृश्य भी देखने को मिलते हैं। बस चुनिए इन दोनों में से कोई भी फिल्म.. या दोनों ही और तनाव को थोड़ी देर के लिए निकाल दें दिमाग से दूर।
2) हेरा फेरी

Twitter
अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टारर फिल्म 'हेरा फेरी' के जिक्र के बिना बॉलीवुड की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों की सीरीज का जिक्र अधूरा है। हेरा फेरी का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था और ये फिल्म उन फिल्मों में से है जिसे आप इतनी भी बार देख लें कभी बोर नहीं हो सकते। इसका एक सीक्वेल भी आया था लेकिन इस फिल्म की बराबरी नहीं कर पाया।
3) 3 इडियट्स
करीना कपूर, आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी और बोमन ईरानी जैसे मंझे हुए सितारों से सजी ये फिल्म एक ऐतिहासिक फिल्म कही जा सकती है। 3 इडियट्स की गिनती फिल्म इंडस्ट्री में सबसे श्रेष्ठ फिल्मों में की जाती है। इस फिल्म में कॉमेडी के साथ ही साथ दिल छू लेने वाले अद्भुत भावुक दृश्य भी हैं। कॉमेडी करते हुए भी ये फिल्म एक बहुत बड़ा सन्देश दे गयी थी।
4 ) वेलकम

Instagram
अनिल कपूर, अक्षय कुमार, कटरीना कैफ, परेश रावल और नाना पाटेकर की फिल्म वेलकम रोमांस और कॉमेडी दोनों का मेलजोल है। इस फिल्म में एक गैंगस्टर परिवार की लड़की(कटरीना) के प्यार में अक्षय पड़ जाते है, मगर अक्षय के मामा (परेश रावल) अपनी शर्तों के अनुसार इस फिल्म में तरह तरह के ट्विस्ट लेकर आते हैं। ये फिल्म कॉमेडी से भरपोर्र है और कहीं भी आपको सीरियस नहीं होने देती। परिवार के साथ देखने के लिए ये फिल्म बेहतरीन है।
5 ) गोलमाल सीरीज

Instagram
रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म गोलमाल के अब तक चार भाग रिलीज हो चुके हैं। फिल्म में मुख्य किरदार में अजय देवगन, तुषार कपूर, कुणाल खेमू और अरशद वारसी नजर आते हैं। इसका पहला, तीसरा और चौथा भाग हद से ज्यादा मजेदार है। दूसरा भाग थोड़ा कमजोर था और ये बात रोहित शेट्ट ने भी मानी थी। पर हाँ गोलमाल सीरीज की फिल्में जब भी आप देखेंगे खुद को बिलकुल ताजा महसूस करेंगे।
6 ) धमाल

Instagram
रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी स्टारर फिल्म धमाल आज भी अक्सर टीवी पर देखते हुए लोग हंसने लग जाते हैं। फिल्म का पहला पार्ट धमाल साल 2007, दूसरा पार्ट डबल धमाल 2011 और फिल्म का तीसरा पार्ट टोटल धमाल साल 2019 में रिलीज हुए थे।पर और कई फिल्मों की तरह पहले भाग की बराबरी कोई नहीं कर पाया। इसमें जावेद जाफरी का किरदार लोगों को ख़ास तौर पर पसंद आता है।
7 ) अंदाज अपना अपना

Instagram
इस फिल्म में सलमान खान, आमिर खान, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर मुख्य कलाकर हैं । ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी, मगर इस फिल्म की कॉमेडी के सभी लोगों को हंसाकर लोटपोट कर दिया था और बाद में जा कर ये बॉलीवुड की आइकॉनिक कॉमेडी फिल्मों में शुमार हो गयी थी। ये भी ऐसी ही एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें कहीं दुःख और भावुकता नहीं है , हर जगह हंसी और मजा है।

0/Post a Comment/Comments