इतिहास का सबसे क्रूर शासक जिसके बारे में 5 बातें जानकर आपकी आंखे खुली की खुली रह जाएंगी


चंगेज़ खान को दुनिया का सबसे क्रूर शासक माना जाता है वह यहां भी जाता था उस जगह को तबाह कर देता था और पीछे बर्बादी छोड़ जाता था l चंगेज़ खान एक कुशल मंगोल शासक था जिसने सन 1206 से लेकर 1227 तक एशिया और यूरोप के बड़े हिसे पर कब्ज़ा कर लिया था l चंगेज़ खान का नाम सुनकर बड़े बड़े सूरमाओ के पसीने छूट जाते थे l चंगेज़ खान के बारे मे पांच ऐसी बाते जिन्हे सुनकर आपको भी पता चल जायेगा की वह कितना क्रूर शासक था l

1. चंगेज़ खान बचपन से ही बहुत गुस्से वाला था l एक बार उसके छोटे भाई ने उसकी मछली चोरी करके खा ली l चंगेज़ खान को जब इस बात का पता लगा तो उसने गुस्से मे आकर अपने छोटे भाई को मार डाला था l

2. चंगेज़ खान ने सन 1206 से लेकर 1227 तक दुनिया के एक बड़े भू भाग पर कब्ज़ा कर लिया था l उसने कुल 3 करोड़ 30 लाख वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल पर कब्ज़ा किया था l इतना क्षेत्रफल वर्तमान भारत से 10 गुना ज्यादा है l

3. चंगेज़ खान ने अपने सैनिको को काफ़ी युद्ध कुशल बना रखा था l उसके पास उस समय एक विशाल सेना थी l उसने घोड़ो को तरह तैयार किया हुआ था की एक घोड़े के मरने के बाद दूसरा घोड़ा अपने आप उसकी जगह ले लेता था l जिससे उसकी सेना का बल बना रहता था l चंगेज़ खान की सेना काफ़ी अनुसाशन मे रहती थी और इसी वजह से वह हर बार जीत जाता था l

4. चंगेज़ खान ने जब भी किसी देश पर हमला किया तो उसने उस देश की आधी से ज्यादा जनसख्या को ख़त्म कर दिया l उसने जीतने भी युद्ध लड़े उन सब मे उसने करीब करीब चार करोड़ से ज्यादा लोगों को ख़तम कर दिया था l

5. चंगेज़ खान वाशना का बहुत भूखा था और वह जिस भी देश को तबाह करता था वहा की औरतों को अपनी वाशना का शिकार बनाता था l

0/Post a Comment/Comments