यह है भारत के 5 सबसे बड़े शॉपिंग मॉल, नंबर 1 का नाम जानकर यकीन नहीं करोगे


भारत एक बहुत ही समृद्धि और खुशी वाला देश है यहां लोग मनोरंजन के लिए और शॉपिंग के लिए मॉल मे घूमने जाते है l मॉल मे भारतीय लोगों को एक छत के नीचे ही सिनेमा, रेस्टोरेंट और शॉपिंग स्टोर मिल जाते है और यहां मनोरंजन के लिए फन जोन भी अलग से बने होते है l क्या कभी अपने यह सोचा है की भारत का सबसे बड़ा मॉल कौन सा है अगर नहीं तो आज हम आपको बताने जा रहे है भारत के पांच सबसे बड़े मॉल के बारे मे जो की क्षेत्रफल के हिसाब से भारत के सबसे बड़े मॉल है l
5. अम्बिएंस मॉल - हरियाणा के गुरुग्राम मे स्थित यह मॉल भारत का पांचवा सबसे बड़ा मॉल है और इसका कुल क्षेत्रफल है 1.9 मिलियन स्क्वेयर फ़ीट है l



4. DLF मॉल और इंडिया - उत्तर प्रदेश के नोएडा मे स्थित यह मॉल भारत का चौथा सबसे बड़ा मॉल है और इसका कुल क्षेत्रफल 2 मिलियन स्क्वेयर फ़ीट है l



3. फ़ीनिक्स मार्केटसिटी - महाराष्ट्र के मुंबई मे स्थित यह देश का तीसरा सबसे बड़ा मॉल है l इसका कुल क्षेत्रफल 2.1 मिलियन स्क्वेयर फ़ीट है l



2. वर्ल्ड ट्रेड पार्क - राजस्थान के जयपुर मे स्थित यह मॉल भारत का दूसरा सबसे बड़ा मॉल है l इसका कुल क्षेत्रफल 2.4 स्क्वेयर फ़ीट है l



1. लूलू इंटरनेशनल शॉपिंग मॉल - भारत के केरला राज्य के कोची मे स्थित यह मॉल भारत का सबसे बड़ा मॉल है जिसका निर्माण दुबई के बिसनेसमैन द्वारा करवाया गया है l इस मॉल का कुल क्षेत्रफल 2.5 मिलियन स्क्वेयर फ़ीट है l

0/Post a Comment/Comments