5 ऐसे देश यहां भारतीय रुपया पड़ता है भारी, भारत के 1 रूपये की कीमत है इतनी ज्यादा


भारतीय यात्रा का शौक रखते हैं वे विदेश यात्रा पर संशय में रहते हैं l उन्हें लगता है उनकी करंसी कमज़ोर है और खर्च नहीं जुटा पाएंगे l तो उनके लिए यह हक़ीक़त से ज़्यादा फसाना है l दुनिया के कई ऐसे ख़ूबसूरत देश हैं जहां की कंरसी भारत के रुपए के मुकाबले कमज़ोर है और वहां आसानी से घूमा जा सकता है l तो चलिए जानते है पांच ऐसे देशो के बारे मे यहां भारतीय करंसी का दाम ज्यादा है l

Third party image reference
1. वियतनाम - वियतनाम एक ख़ूबसूरत देश है यहां भारतीय करंसी रुपए की हैसियत भी काफी अच्छी है और यहां एक रुपए की कीमत 323.78 वियतनामी डोंग है l वियतनाम अपने स्ट्रीट फूड के लिए जाना जाता है l

Third party image reference
2. इंडोनेशिया - भारत का एक रुपया इंडोनेशिया की करंसी 196.51 रुपइया के बराबर है l इंडोनेशिया को द्वीपों का समूह कहा जाता है l इंडोनेशिया में आपको कई प्राचीन भारतीय देवी-देवताओं के मंदिर भी मिलेंगे और आप कुछ हज़ार रुपयों में इंडोनेशिया की यात्रा कर सकते हैं l

Third party image reference
3. मंगोलिया - मंगोलिया में भी भारतीय करंसी रुपया की सेहत अच्छी है यहां आपको एक रुपए के बदले 37.18 मंगोलियाई तुगरिक मिलेगा l खानाबदोशी क्या होती है इसे तो आप मंगोलिया में ही महसूस कर सकते है l

Third party image reference
4. पराग्वे - यहां एक रुपए के बदले आपको पराग्वे की करंसी 88.22 ग्वारानी मिलेगा l यदि कुछ एडवेंचर करना चाहते हैं तो आप पराग्वे ज़रूर जा सकते है l

Third party image reference
5. कोस्टा रिका - यह एक मध्य अमरीकी देश है यहां 8.03 कोस्टारिकन कोलोन एक रुपए का काम करेगा l कोस्टा रिका अपनी जैवविविधता के लिए जाना जाता है l प्राचीन समुद्र तटों और रंगीन पानी को देखना हो तो कोस्टा रिका की तरफ रुख कर सकते हैं l जुरासिक पार्क की फ़िल्म की सूटिंग भी यहीं हुई थी l

0/Post a Comment/Comments