भारत जो की दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशो मे से एक है l भारत एक बहुत बड़ी वैश्विक मार्किट है जिसमे दुनिया के बहुत से देशो ने निवेश किया हुआ है l भारत मे निवेश करने के लिए दुनिया के हर देश मे प्रतिस्पर्धा चलती आ रही l इनमे से कई देश तो भारत मे निवेश करकर हर साल खरबों रूपये कमा रहे है l आज हम आपको बताने जा रहे है पांच ऐसे देशो के बारे मे जिन्होंने भारत मे सबसे ज्यादा निवेश किया है l
1. अमेरिका - अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है l आपको बताओ दे की अमेरिका के भारत के साथ रिश्ते अच्छे है और इस लिए अमेरिका ने भारत मे सबसे ज्यादा निवेश किया है l अमेरिकी कंपनिया भारत निवेश करने और पैसे कमाने मे सबसे आगे है l
2. जापान - जापान भारत का मित्र देश है और जापान के कारण ही भारत मे बुलेट ट्रेन आ रही है l आपको बताओ दे की जापान भारत मे निवेश करने और पैसे कमाने के मामले मे दूसरे स्थान पर है l जापान की बहुत सी कंपनियों ने भारत मे इलेक्ट्रॉनिक और ऑटोमोबाइल सेक्टर मे निवेश कर रखा है l
3. संयुक्त अरब अमीरात - संयुक्त अरब अमीरात भारत मे कृषि और पेट्रोलियम सेक्टर मे निवेश करने मे रूचि रखता है l संयुक्त अरब अमीरात की बहुत सी कंपनिया भारत मे निवेश कर काफ़ी मुनाफा कमा रही है l
4. जर्मनी - जर्मनी के साथ भारत का व्यापार 16 वी शताब्दी मे ही शुरू हो गया l जर्मनी ने भारत के ऑटोमोबाइल और स्टील के क्षेत्र मे काफ़ी निवेश किया है l जर्मन कंपनिया भारत मे निवेश कर फायदा कमाने के मामले मे चौथे स्थान पर है l
5. फ़्रांस - फ़्रांस के साथ भारत ने काफ़ी सारे सम्झौते कर रखे है और फ्रांस ने भारत के ऊर्जा, स्मार्ट सिटी और रक्षा क्षेत्र मे निवेश कर रखा है और लाभ कमाने के मामले मे यह देश पांचवे स्थान पर है l
Post a Comment