चंगेज़ खान को दुनिया का सबसे क्रूर शासक माना जाता है वह यहां भी जाता था उस जगह को तबाह कर देता था और पीछे बर्बादी छोड़ जाता था l चंगेज़ खान एक कुशल मंगोल शासक था जिसने सन 1206 से लेकर 1227 तक एशिया और यूरोप के बड़े हिसे पर कब्ज़ा कर लिया था l चंगेज़ खान का नाम सुनकर बड़े बड़े सूरमाओ के पसीने छूट जाते थे l
चंगेज़ खान बचपन से ही बहुत गुस्से वाला था l एक बार उसके छोटे भाई ने उसकी मछली चोरी करके खा ली l चंगेज़ खान को जब इस बात का पता लगा तो उसने गुस्से मे आकर अपने छोटे भाई को मार डाला था l चंगेज़ खान ने सन 1206 से लेकर 1227 तक दुनिया के एक बड़े भू भाग पर कब्ज़ा कर लिया था l उसने कुल 3 करोड़ 30 लाख वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल पर कब्ज़ा किया था l इतना क्षेत्रफल वर्तमान भारत से 10 गुना ज्यादा है l
चंगेज़ खान ने अपने सैनिको को काफ़ी युद्ध कुशल बना रखा था l उसके पास उस समय एक विशाल सेना थी l उसने घोड़ो को तरह तैयार किया हुआ था की एक घोड़े के मरने के बाद दूसरा घोड़ा अपने आप उसकी जगह ले लेता था l जिससे उसकी सेना का बल बना रहता था l चंगेज़ खान की सेना काफ़ी अनुसाशन मे रहती थी और इसी वजह से वह हर बार जीत जाता था l
चंगेज़ खान ने जब भी किसी देश पर हमला किया तो उसने उस देश की आधी से ज्यादा जनसख्या को ख़त्म कर दिया l उसने जीतने भी युद्ध लड़े उन सब मे उसने करीब करीब चार करोड़ से ज्यादा लोगों को ख़तम कर दिया था l चंगेज़ खान की नज़रे भारत के ख़ज़ाने पर थी और वह इसे हर कीमत मे पाना चाहता था l चंगेज़ खान जब भारत की तरफ कूच करने वाला था तब उसकी तबियत ख़राब हो गयी थी जिस वजह से उसे वापस आपने देश जाना पड़ा था l इसके कुछ समय बाद चंगेज़ खान की मृत्यु हो गयी थी l
Post a Comment