धर्मेंद्र से फोन पर बात करते हुए खर्राटे लेने लगी थीं हेमा मालिनी, जानिये 4 मजेदार किस्से!

कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में आने वाले सितारे काफी मजेदार किस्‍से शेयर करते हैं और ऐसा ही कुछ 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी ने भी किया। हेमा के साथ बेटी ईशा ने भी मजेदार किस्से शेयर किये। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के बीच के प्‍यार के कई किस्‍से आप सभी लोगों ने सुने हैं लेकिन असल जिंदगी में उनमें से कौन ज्यादा रोमांटिक है ये बहुत कम लोग जानते हैं। जो किस्से हेमाजी और ईशा ने सुनाये उससे तो लगता है कि धर्मेंद्र जी काफी रोमांटिक हैं और हेमाजी इस मामले में उनकी बराबरी नहीं कर सकतीं।
1 फोन पर बात करते हुए सो गयीं थीं हेमाजी
ईशा ने मजाकिया लहजे में बताया कि मैं फोन पर बात करने में एक दम अपनी मां की तरह हूं वो भी ज्यादा देर फोन से बात नहीं कर पाती और मैं भी नहीं कर पाती हूं जब कपिल ने ईशा से पूछा कि, आपकी एक फ्रेंड हैं, जो आपकी आवाज निकालकर भरत से बातें करती हैं? इस पर ईशा ने बताया कि, ‘‘हां, यह सच है, लेकिन यह पहले हुआ करता था, जब मैं उन्हें डेट कर रही थी क्योंकि मुझमें फोन पर दो मिनट से ज्यादा बात करने का धैर्य नहीं था।’’ फोन पर ज्यादा बात न कर पाने की उनकी माँ की आदत के बारे में ईशा ने एक मजेदार किस्सा बताया। उन्होंने कहा कि एक बार मम्मा पापा फोन पर बात कर रहे थे और अचानक से पापा को मम्मा के खर्राटो की आवाज़ आने लगी वो पापा से बात करते करते ही सो गईं। ईशा की बात सुनकर वहां पर मौजूद सभी लोग जोर जोर से हंसने लगे। इसके बाद हेमा मालिनी ने बताया कि ‘प्यार की बात भी एक हद तक ही अच्छी लगती है। रात भर शूटिंग की वजह से मुझे नींद आ रही थी तो मैं थककर सो गई थी। मुझे फोन पर वैसे भी ज्यादा बात करना पसंद नहीं है।'

Wikimedia
2 हेमाजी के लिए पूरा अस्पताल बुक करवा दिया था धरम जी ने
इस शो में कपिल ने हेमा मालिनी से पूछा कि क्या धरमजी ने बेटी की डिलीवरी के दौरान पूरा अस्पताल बुक कर लिया था। इस पर उन्होंने कहा, 'हां, यह सच है, ईशा और अहाना की डिलीवरी के दौरान उन्होंने मेरे नाम पर पूरे अस्पताल को बुक किया था ताकि मेरे फैन्स मुझे परेशान न कर सकें।' शो में ईशा मां हेमा के साथ अपनी किताब 'अम्मा मिया' के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं।
3 हेमाजी को रसोई में नहीं आने देती थीं उनकी माँ
हेमा मालिनी ने ये भी खुलासा किया हैं कि उन्हें उनकी मां किचन में नहीं आने देती थीं, क्योंकि उनकी मां ऐसा चाहती थीं कि मैं अपने डांसिंग करियर पर ज्यादा ध्यान दूं। मगर जब एशा और अहाना का जन्म हो गया और वो दोनों अपनी मां के हाथ से पकाया हुआ खाना ही खाना चाहते थे तो तब हेमा ने खाना बनाना सीखने का निर्णय लिया और उन्होंने सबसे पहले जो चीज सीखी वो थी ब्रेड पोहा।

Instagram
4 हेमाजी ने कभी नहीं खिलाये धरम जी को परांठे
कपिल ने हेमा मालिनी की चुटकी लेते हुए उनसे पूछा कि आपने धरम जी से शादी के बाद कभी परांठे नहीं खाए, क्योंकि पंजाबी लोगों के यहां तो परांठे ही खाए जाते हैं। जिसके बाद हेमा ने कहा कि नहीं जब धरम जी हमारे साथ होते हैं तो इडली, सांभर ही खाना पसंद करते हैं। इस पर कपिल तपाक से बोल पड़े वो तो आपके प्यार में खा लेते होंगे वरना पंजाबी आदमी को ये सब कहां पसंद है।

0/Post a Comment/Comments