दोस्तों आजकल के समय मे एक अच्छी और सेहतमंद बॉडी हर किसी के लिए जरूरी है l एक अच्छी बॉडी आपको शरीरक तौर पर तो मजबूत बनाती ही है साथ मे आपके करीबी लोग और दोस्तों पर भी आपका दबदबा बना रहता है l बात चाहे लड़की पटाने की हो जा फिर कोई अच्छी जॉब पाने की अच्छी बॉडी हर जगह मायने रखती है l
Third party image reference
आज हम उन दुबले पतले लोगो के लिए एक खास तरीका लेकर आये है जो की भविष्य मे वजन तो बढ़ाना चाहते ही है साथ मे एक अच्छी बॉडी भी बनाना चाहते है l आज हम आपको एक ऐसा डाइट प्लान बताने जा रहे है जिसका इस्तेमाल करके आप कुछ दिनों मे अच्छी बॉडी बना सकते है l
Third party image reference
इस डाइट प्लान को फॉलो करने के लिए आपको चाहिए दूध, केले, ओट्स, पीनट बटर और प्रोटीन l दोस्तों सुबह उठकर सबसे पहले आपको गुनगुना पानी पीना है और उसके कुछ समय बाद जमकर कसरत करनी है है या फिर आप जिम भी ज्वाइन कर सकते है l
Third party image reference
इसके बाद दो केले लेकर उनके छोटे टुकड़े करके मिक्सर मे डाल दे फिर उसमे ओट्स डाले लगभग 50 ग्राम l इसके बाद इसमें दो चमच पीनट बटर डाले और अब इसमें आधा लीटर दूध डाल दे l अब हम इसमें मिलायेगे सबसे जरूरी चीज प्रोटीन पाउडर जो की आप एक चमच इसमें डाल दे l इसके बाद इन सब को मिक्सर मे मिक्स करके शेक बना ले और पी ले l इस तरह का मिल्क शेक बनाकर पिने से आपको बॉडी बनाने और वजन बढ़ाने मे बहुत सहायता मिलेंगी l
Third party image reference

The content does not represent the perspective of UC