दोस्तों आजकल के समय मे एक अच्छी और सेहतमंद बॉडी हर किसी के लिए जरूरी है l एक अच्छी बॉडी आपको शरीरक तौर पर तो मजबूत बनाती ही है साथ मे आपके करीबी लोग और दोस्तों पर भी आपका दबदबा बना रहता है l बात चाहे लड़की पटाने की हो जा फिर कोई अच्छी जॉब पाने की अच्छी बॉडी हर जगह मायने रखती है l
आज हम उन दुबले पतले लोगो के लिए एक खास तरीका लेकर आये है जो की भविष्य मे वजन तो बढ़ाना चाहते ही है साथ मे एक अच्छी बॉडी भी बनाना चाहते है l आज हम आपको एक ऐसा डाइट प्लान बताने जा रहे है जिसका इस्तेमाल करके आप कुछ दिनों मे अच्छी बॉडी बना सकते है l
इस डाइट प्लान को फॉलो करने के लिए आपको चाहिए दूध, केले, ओट्स, पीनट बटर और प्रोटीन l दोस्तों सुबह उठकर सबसे पहले आपको गुनगुना पानी पीना है और उसके कुछ समय बाद जमकर कसरत करनी है है या फिर आप जिम भी ज्वाइन कर सकते है l
इसके बाद दो केले लेकर उनके छोटे टुकड़े करके मिक्सर मे डाल दे फिर उसमे ओट्स डाले लगभग 50 ग्राम l इसके बाद इसमें दो चमच पीनट बटर डाले और अब इसमें आधा लीटर दूध डाल दे l अब हम इसमें मिलायेगे सबसे जरूरी चीज प्रोटीन पाउडर जो की आप एक चमच इसमें डाल दे l इसके बाद इन सब को मिक्सर मे मिक्स करके शेक बना ले और पी ले l इस तरह का मिल्क शेक बनाकर पिने से आपको बॉडी बनाने और वजन बढ़ाने मे बहुत सहायता मिलेंगी l
The content does not represent the perspective of UC
Post a Comment